Uttarakhand Nagar Nikay Chunav: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण को लेकर अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावों की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। 23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि 25 जनवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। 27 से 30 दिसंबर के बीच नामांकन किया जाएगा। वहीं, 31 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आयोग के सभागार में पत्रकारों से बातचीत में निकाय चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। इसके साथ ही राज्य के जिन 100 नगर निकायों में चुनाव होने हैं वहां आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इससे पहले शासन ने निकाय चुनाव की समय सारिणी जारी की थी।
सरकार ने आपत्तियां सुनने के बाद तीन नगर निगमों में मेयर के पद के लिए आरक्षण में बदलाव किया है। 14 दिसंबर को जारी अंनतिम अधिसूचना में श्रीनगर मेयर का पद अनारक्षित श्रेणी में था। अब इसे महिला के लिए आरक्षित कर दिया है। इसी प्रकार हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद ओबीसी से अब अनारक्षित और अल्मोड़ा नगर निगम मेयर का पद महिला से ओबीसी के लिए रिजर्व किया है।
नगर निगमों का अंतिम आरक्षण जारी
नगर निगम आरक्षण का वर्ग
देहरादून अनारक्षित
ऋषिकेश अनुसूचित जाति
हरिद्वार ओबीसी महिला
रुड़की महिला
कोटद्वार अनारक्षित
श्रीनगर महिला
रूद्रपुर अनारक्षित
काशीपुर अनारक्षित
हल्द्वानी अनारक्षित
पिथौरागढ़ महिला
अल्मोड़ा ओबीसी
श्रीनगर नगर निगम मेयर सीट में उलटफेर अनारक्षित से हुई महिला आरक्षित
श्रीनगर नगम निगम की महापौर सीट अनारक्षित से महिला आरक्षित कर दी गई है। अनारक्षित से महिला आरक्षित होने पर अभी तक मेयर पद की दौड में लगे पुरूष दावेदारों व उनके समर्थकों में खलबली मच गई है। बतादें कि श्रीनगर मे मेयर पद के प्रत्याशियों ने घर-घर जा कर अपना चुनाव प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया था। पर अचानक सीट अनारक्षित से महिला आरक्षित होने से सभी सभी समीकरण गडबडा गये। वहीं मेयर पद को लेकर फिलहाल भाजपा व कांग्रेस के समीकरण भी गडबडा गये है। अब दोंनों पार्टियों को एक बार फिर महिला मेयर प्रत्याशी को लेकर नये सिरे खोजबीन शुरू करनी होगी।
जहां भाजपा में महिला प्रत्याशियों के तौर परं जिलापंचायत अध्यक्ष शांति देवी, निर्वतमान जिलापंचायत सदस्य आरती भंडारी, पूर्वकला जैन, अनीता बुढाकोटी, सरोजनी रावत, प्रमिला भंडारी आदि के नाम सामने आने लगे है। वहीं कांग्रेस से पूर्व कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत की धर्मपत्नी दीप्ति रावत, मीना रावत, बसंती जोशी, आशा भंडारी घिल्डियाल आदि के नाम सामने आने लगे। वहीं निर्दलय प्रत्याशी के रूप में आशा उपाध्याय व निर्वतमान पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाडी के नाम सामने आ रहे है।