Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के बाद आज बीजेपी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम धामी समेत 40 दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल है।

बीजेपी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा सांसदों का नाम है। इसके अलावा उत्तराखंड के 12 से अधिक विधायक और मंत्री भी स्टार प्रचारकों के रूप में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते नजर आयेंगे।

बीजेपी से पहले कांग्रेस भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर चुकी है। कांग्रेस से स्टार प्रचारकों में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, हरक सिंह रावत, प्रकाश जोशी, विधायक भुवन कापड़ी, शूरवीर सिंह सजवाण, विधायक मदन बिष्ट, पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, विधायक हरीश धामी, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा जैसे नेताओं के नाम शामिल है।

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए आगामी 23 जनवरी को वोटिंग होगी, जिसका परिणाम 25 को आएगी। यानी मतगणना 25 जनवरी को होगी।

BJP Star Campaigners List uttarakhand election