Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: उत्तराखंड में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 10 जिलों के 40 विकासखंडों में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी थी। दूसरे चरण में 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 21.57 लाख मतदाता मतपेटियों में बंद करेंगे। मतगणना 31 जुलाई को होगी।

दोपहर के बाद वोटिंग में तेज़ी देखने को मिल रही है. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजे तक प्रदेशभर में औसतन 41.95 प्रतिशत मतदान हुआ है. पौड़ी गढ़वाल जिले में 7 ब्लॉकों में 48.5 फीसदी मतदान हुआ है. चंपावत में 47.15 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. टिहरी गढ़वाल में 46 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं. चमोली जिले में 40.94 प्रतिशत मतदान हुआ है. आज मतदान के दौरान कई जगह बारिश लगी रही. फिर भी मतदाताओं का वोट देने के लिए उत्साह बरक़रार रहा.

शाम 4 बजे तक के मतदान का प्रारंभिक आंकड़ा आ चुका है. अभी अभी मिली सूचना के मुताबिक प्रदेशभर में शाम 4 बजे तक औसतन 54.51 प्रतिशत मतदान हो चुका है. पौड़ी जनपद में शाम चार बजे तक 58.1 प्रतिशत, चमोली जिले में 56.66 प्रतिशत मतदान हुआ है. टिहरी गढ़वाल जिले में शाम 04 बजे तक कुल 54.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. अभी भी कुछ मतदान स्थलों पर पुरुषों से ज्यादा संख्या में महिलाएं पहुंच रहीं हैं. लाइन लगाकर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहें हैं. युवाओं सहित बुजुर्ग भी पहुंच रहे वोट देने पहुंच रहे हैं.

बुजुर्ग मतदाताओं में मतदान का जोश

प्रदेशभर में मतदाताओं में देखा जा रहा वोटिंग का जोश. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बुजुर्ग मतदाता भी बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा. प्रशासन लगातार बुजुर्ग मतदाताओं की मदद कर रहा है. सीमांत जनपद चमोली में ऐरोली गांव की 106 साल की बुजुर्ग दादी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तो वहीँ पौड़ी जनपद के  कलजीखाल ब्लॉक के अंतर्गत डांगी बूथ में ग्राम पाली के 95 वर्ष के बुजुर्ग मतदाता सते सिंह नेगी (पूर्व प्रधानाचार्य) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा चंबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत धारकोट में 95 वर्षीय सुंदरी देवी (पत्नी स्व श्री गोविंद सिंह परमार) भी मतदान के लिए पहुंचीं. परिवारजन उनको पीठ पर लेकर मतदान करवाने के लिए लेकर पहुंचे.

उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: ऐसे बढ़ा मतदान प्रतिशत

  • 10 बजे तक मतदान 12.42%
  • 12 बजे तक मतदान 29.22%
  • दोपहर 2 बजे तक मतदान 41.95%
  • 4 बजे तक मतदान प्रतिशत  58.12%

पौड़ी जिले में शाम 4 बजे तक विकासखण्डवार मतदान

  1. पौड़ी- 60.1%
  2. कोट-54.5%
  3. कल्जीखाल-49.6%
  4. द्वारीखाल-55.5%
  5. दुगड्डा-62.2%
  6. यमकेश्वर-64.2%
  7. जयहरीखाल-59.8%

कुल मतदान प्रतिशत: 58.1%