Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: उत्तराखंड में 12 जिलों के 89 विकासखंडों में आज सुबह 8 बजे से पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है. जो शाम के पांच बजे तक चलेगा. दोपहर के बाद वोटिंग में तेज़ी देखने को मिल रही है. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजे तक प्रदेशभर में औसतन 41.87% मतदान दर्ज किया गया था. जबकि अभी अभी मिली सूचना के मुताबिक प्रदेशभर में शाम 4 बजे तक औसतन 55 प्रतिशत मतदान हो चुका है. अभी भी मतदान स्थलों पर पुरुषों से ज्यादा संख्या में महिलाएं पहुंच रहीं हैं. लाइन लगाकर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहें हैं. युवाओं सहित बुजुर्ग भी पहुंच रहे वोट देने पहुंच रहे हैं.
बुजुर्ग मतदाताओं में मतदान का जोश
प्रदेशभर में मतदाताओं में देखा जा रहा वोटिंग का जोश. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बुजुर्ग मतदाता भी बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा. बुजुर्ग मतदाताओं की मदद कर रहा प्रशासन.
उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: ऐसे बढ़ा मतदान प्रतिशत
- 10 बजे तक मतदान 11.72%
- 12 बजे तक मतदान 27 %
- 2 बजे तक मतदान प्रतिशत 41.87%
- 4 बजे तक मतदान प्रतिशत 55%
पौड़ी जिले में शाम 4 बजे तक विकासखण्डवार मतदान
- पाबौ में 55.07%
- थलीसैंण में 59.48%
- बीरोखाल में 56.14%
- नैनीडांडा में 58.41%
- रिखणीखाल में 55.26%
- खिर्सू में 58.35%
- पोखड़ा में 52.42%
- एकेश्वर में 54.55%
- 56.58% वोटिंग
उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: शाम 4 बजे तक जिलेवार मतदान प्रतिशत
पौड़ी में 56.58% वोटिंग
उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में 2 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:
- उधम सिंह नगर – 55.36 %
- पौड़ी -45.61 %
- देहरादून – 52.50%
- चंपावत – 44%
- नैनीताल – 49%
- अल्मोड़ा -40%
- चमोली – 30.92 %
उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: 12 बजे तक जिलेवार मतदान प्रतिशत
- उधम सिंह नगर – 37%
- पिथौरागढ़ – 32%
- पौड़ी – 31%
- देहरादून – 30%
- टिहरी – 29.94%
- बागेश्वर – 29.60%
- चंपावत – 28%
- उत्तरकाशी – 27.30%
- रुद्रप्रयाग – 25.05%
- नैनीताल – 23%
- चमोली – 19.97%