uttarakhand panchayat election voting

Uttarakhand Panchayat Chunav: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण व अंतिम चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 24 जुलाई को 12 जिलों के 49 विकासखंडों में 68% मतदान हुआ था। वहीँ दूसरे चरण में आज 10 जिलों के 40 विकासखंडों में कुल 70% मतदान हुआ। हालाँकि कि अभी तक निर्वाचन आयोग की ओर से फाइनल आंकड़े जारी नहीं हुए हैं. दूसरे चरण में 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। इससे पहले 24 जुलाई को प्रथम चरण में 6049 पदों के लिए 17829 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग हुई थी। अब मतगणना 31 जुलाई को होगी।

108 व 106 वर्ष के बुजुर्गों ने किया मतदान

दूसरे चरण के मतदान के दौरान आज सुबह से ही लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिखा. पहली बार मतदान कर रहे युवाओं के साथ ही बुजुर्ग मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस त्यौहार में अपनी भागीदारी दी. आज मतदान के दौरान कई क्षेत्रों में दिनभर रिमझिम बारिश भी लगी रही. कीर्तिनगर ब्लॉक में गुठांई चौरास निवासी 108 वर्षीय मंगल सिंह नेगी ने राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। वहीँ सीमांत जनपद चमोली में ऐरोली गांव की 106 साल की बुजुर्ग दादी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके अलावा पौड़ी जनपद के कलजीखाल ब्लॉक के अंतर्गत डांगी बूथ में ग्राम पाली के 95 वर्ष के बुजुर्ग मतदाता सते सिंह नेगी (पूर्व प्रधानाचार्य) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा चंबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत धारकोट में 95 वर्षीय सुंदरी देवी (पत्नी स्व श्री गोविंद सिंह परमार) भी मतदान के लिए पहुंचीं. परिवारजन उनको पीठ पर लेकर मतदान करवाने के लिए लेकर पहुंचे.

द्वितीय चरण में प्रदेशभर में कुल मतदान

10 बजे तक मतदान 12.42%

12 बजे तक मतदान 29.22%

2 बजे तक 41.95%

चार बजे तक, 58.12%

रात आठ बजे तक 70%

जिलेवार अनुमानित मतदान प्रतिशत

देहरादून-67,08%

पौड़ी -63.32%

टिहरी -54.51%

चमोली- 56,66%

उत्तरकाशी- 63.47%

उधमसिंह नगर -76.69%

नैनीताल -65.94%

पिथौरागढ़ -57.37%

अल्मोड़ा -52.11%

चम्पावत -61.40%

कुल 70% मतदान

पौड़ी जिले में विकासखण्डवार मतदान प्रतिशत
पौड़ी- 64.11%
कोट-57.77%
कल्जीखाल-58.44%
द्वारीखाल-60.01%
दुगड्डा-67.63%
यमकेश्वर-69.30%
जयहरीखाल-64.96%
कुल मतदान प्रतिशत: 63.32%