Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: उत्तराखंड में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 10 जनपदों के कुल 40 विकासखंडों में मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रदेशभर में 5033 पदों के लिए 14751 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 21.57 लाख मतदाता करेंगे. पंचायत चुनाव में युवाओं से लेकर बुजुर्गों में मतदान के लिए उत्साह देखने के को मिल रहा है. सीमांत जनपद चमोली में ऐरोली गांव की 106 साल की बुजुर्ग दादी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तो वहीँ पौड़ी जनपद के कलजीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पाली, ग्राम पंचायत गढ़कोट के 95 वर्ष के बुजुर्ग मतदाता सते सिंह नेगी (पूर्व प्रधानाचार्य) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज कई मतदान क्षेत्रों में सुबह से बारिश हो रही है। बारिश के बीच मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा है।
प्रदेशभर में 10 बजे तक 12.42% हुआ मतदान
दूसरे चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए 10 बजे तक प्रदेशभर में कुल औसतन 12.42% मतदान हुआ है.
पौड़ी जिले के सभी सात विकासखण्डों में सुबह 10 बजे तक 11.00% प्रतिशत वोटिंग
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत दूसरे चरण में शामिल पौड़ी जिले के सभी सात विकासखण्डों के मतदान केंद्रों पर प्रातः 8 बजे से मतदान शुरू हो गया था। निर्वाचन आयोग से मिले डाटा के मुताबिक जिले के सभी सात विकासखण्डों में सुबह 10 बजे तक औसतन 11.00% प्रतिशत मतदान हो चुका है. सबसे ज्यादा 12.8% वोटिंग कल्जीखाल ब्लॉक में हुई है, जबकि सबसे कम 7.8% वोटिंग यमकेश्वर ब्लॉक में हुई है.
विकास खंड मत प्रतिशत
- पौड़ी- 12.5%
- कोट-9.2%
- कल्जीखाल-12.8%
- द्वारीखाल-12.3%
- दुगड्डा-11.0%
- यमकेश्वर-7.8%
- जयहरीखाल-12.0%
कुल मतदान प्रतिशत:11.00%
चमोली में 106 साल की दादी ने किया मतदान
चमोली के दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी विकास खंड के 411 मतदान केंद्रों (बूथों) पर आज सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया जारी है पांचों विकास खंडों के 1 लाख 80 हजार 232 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं सीमांत जनपद चमोली में ऐरोली गांव की 106 साल की दादी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
टिहरी जनपद के चार ब्लाकों में सुबह 10 बजे तक पहले दो घंटों में कुल 9.69 प्रतिशत मतदान हुआ.
10 बजे तक कुमाऊ में दूसरे चरण का मतदान प्रतिशत
- यूएस नगर में सुबह 10 बजे तक 19.92 प्रतिशत मतदान
- रुद्रपुर – कुल वोटर 93223 – पड़े वोट 17457 – 18.73 फीसदी मतदान
- काशीपुर – कुल वोटर 70145 – पड़े वोट 13106 – 18.68 फीसदी मतदान
- जसपुर – कुल वोटर – 95323 – पड़े वोट 18987 – 19.92 फीसदी मतदान
चंपावत में 14.14 प्रतिशत मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68% मतदान हुआ
इससे पहले 24 जुलाई को प्रदेश के 49 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68% मतदान हुआ।
उत्तराखंड के इन 40 विकासखंडों में मतदान जारी
उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में मतदान चल रहा है. जिसमें सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट, रूद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, चंपावत, बाराकोट, विण, मूनाकोट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग, डुंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी, पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा, डोईवाला, रायपुर, सहसपुर, यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट और कल्जीखाल मौजूद है.