पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए कल (शनिवार) प्रदेश के 30 विकासखण्डों में मतदान होने जा रहा है। पहले चरण में 12013 पदों के लिए के मतदान होगा। 14 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शनिवार को 30 ब्लॉकों की 2464 ग्राम पंचायतों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा।
प्रथम चरण में पौड़ी जिले के पाबौ, खिर्सू, कोट, पौड़ी, कल्जीखाल सहित पांच विकासखण्डों में भी शनिवार को मतदान होगा। मतदान के लिए 342 पोलिंग पार्टियां अपने अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गई हैं। शासन की ओर से इन मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है।
पहले चरण में यहाँ होंगे चुनाव
जिला ब्लॉक
पौड़ी- पौड़ी, पाबौ, खिर्सू, कोट, कल्जीखाल
टिहरी- चंबा, जाखणीधार, भिलंगना
रुद्रप्रयाग- ऊखीमठ
उत्तरकाशी- भटवाड़ी, डुंडा
चमोली- जोशीमठ, दशोली, घाट
देहरादून- डोईवाला, रायपुर
अल्मोड़ा- ताकुला, हवालबाग, लमगड़ा, धौलादेवी
ऊधमसिंहनगर- रुद्रपुर, गदरपुर
चंपावत- चंपावत
पिथौरागढ़- विण, मूनाकोट, कनालीछीना
नैनीताल- हल्द्वानी, रामनगर, भीमतात
बागेश्वर- बागेश्वर
यह भी पढ़ें:
पौड़ी गढ़वाल: ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों का ब्लॉक वार विवरण