paraglider-Shubhang-Raturi

देहरादून : उत्तराखंड के पैराग्लाइडर व प्रशिक्षक शुभांग शरण रतूड़ी का आज उनके देहरादून स्थित आवास में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 47 वर्षीय रतूड़ी हिमालयन एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन (HASA) के प्रेसिडेंट भी थे। कुछ दिन पूर्व सतपुली नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग ट्रायल के दौरान वे घायल हो गए थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर पौड़ी जिला प्रशासन द्वारा शुभांग रतूड़ी को तत्काल एयर लिफ्ट कर सतपुली से जॉलीग्रांट मेडिकल कॉलेज पहुँचाया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।

बुधवार को देहरादून स्थित आवास में अचानक दिल का का दौरा पड़ने से उनका स्वर्गवास हो गया। जानकारी के मुताबिक सुबह नाश्ता करते हुए उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। परन्तु उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

https://www.facebook.com/groups/paraglidingbirbilling/permalink/1241091169595209/