Uttarakhand Police handed over check of 85 lakh 95 thousand

देहरादून : कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में उत्तराखंड पुलिस एक बार आगे आई है। कोविड-19 के दृष्टिगत डीजीपी अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 85 लाख 95 हजार 350 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है। उत्तराखंड पुलिस के कार्मिकों द्वारा  स्वेच्छा से अपने 01 दिन के वेतन से दी गई धनराशि का यह चेक सचिवालय में डीजीपी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सौंपा। इस अवसर एडीजी, पीएसी पीवीके प्रसाद, एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार,एवं आईजी कार्मिक पुष्पक ज्योति भी मौजूद थे।