manoj-kohli-dream11-winner

Dream11 winner Manoj Kohli: इन दिनों भारत में क्रिकेट के सबसे सुपरहिट लीग आईपीएल T-20 की घूम है। इसके साथ ही इस खेल को और ज्यादा रोमांचक बना रहा है, ऑनलाइन गेम ड्रीम 11 फैंटेसी क्रिकेट लीग। सबसे पहले ये जानते हैं कि ये ड्रीम 11 है क्या चीज जो लोगों को रातोंरात करोडपति बना रही है।

ड्रीम 11 एक ऑनलाइन गेम फैंटेसी क्रिकेट लीग है। इस ऑनलाइन गेम में हर रोज करोड़ों लोग आईपीएल का मैच शुरू होने से पहले dream11 पर वास्तविक जीवन के खिलाड़ियों की एक आभासी (Virtual) टीम बनाते हैं। और वास्तविक मैचों में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अंक अर्जित करते हैं। मैच समाप्त होने पर जो भी व्यक्ति सबसे ज्यादा अंक अर्जित करता है, वह गेम के रुल के मुताबिक करोड़पति बन जाता है। हालाँकि यह एक तरह का जुआ ही है, जिसमे करोड़ों लोग गेम में भाग लेने के लिए पैसा लगाते हैं, और अंत में जीत चंद नसीब वालों को ही मिलती है।

अभी हाल ही में dream11 में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल का एक गरीब परिवार का युवा दीपक कुमार करोडपति बना था। और आज इसी तहर की एक और खबर सामने आई है। जिसके अनुसार ड्रीम 11 फैंटेसी क्रिकेट लीग में अपनी टीम बनाकर उत्तराखंड का एक और युवा मालामाल हो गया है। जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स एवं कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुए आईपीएल मैच में उत्तराखण्ड के मनोज कोहली ने भी dream11 पर अपनी टीम बनाई थी। उस मैच में मनोज की किस्मत का सितारा चमक गया।

इस मैच में मनोज कोहली को न केवल नंबर वन की रैंक हासिल हुई, बल्कि उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि भी जीत ली। सोमवार सुबह उनके खाते में टैक्स काटने के बाद शेष राशि आ गई है। बता दें कि ड्रीम 11 फेंटेसी लीग द्वारा 30 प्रतिशत धनराशि की टैक्स के रूप में कटौती कर शेष धनराशि विजेता के खाते में जमा कर दी जाती है। मनोज द्वारा इतनी बड़ी रकम जीतने पर उनके परिवार में जश्न का माहौल है, उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेढ़ करोड़ की धनराशि जीतने वाले मनोज कोहली उत्तराखण्ड पुलिस में कार्यरत हैं। बताया गया है कि फिलहाल वह देहरादून में है। वह वर्ष 2019 से ड्रीम 11 पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। और रविवार को उनकी किस्मत का ताला खुल गया। मनोज ने बीते रविवार को आईपीएल के 61वें मैच में ड्रीम 11 फैंटेसी लीग में अपनी 6 टीमें बनाई थी। इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराया था। मनोज कोहली की पांचवें नंबर की टीम ने 15 करोड़ रुपए वाले कांटेस्ट में नंबर वन की रैंक हासिल कर डेढ़ करोड़ रुपये की इनाम राशि हासिल की।