manoj-baukhandi-uk-police

हल्द्वानी: उत्तराखण्ड की नैनीताल पुलिस के जवान मनोज बहुखंडी ने एक बार फिर से जान पर खेलकर काठगोदाम गौला बैराज में कूदी एक 22 साल की युवती को बचा लिया। सूचना के अनुसार बुधवार को सितारगंज की एक 22 वर्षीय युवती दीक्षा काठगोदाम गौला बैराज में घूमने आई थी और इसी दौरान चक्कर आने से वह नदी में गिर गई। यह देख उत्तराखण्ड पुलिस के जवान मनोज बहुखंडी ने एक स्थानीय युवक हरीश सिंह के साथ युवती को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। किसी तरह दोनों युवती को सकुशल वापस लाने में सफल रहे। इस दौरान युवती को बचाते समय मनोज चोटिल भी हो गए हैं। युवती को मामूली चोट आई है, युवती को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया। और अब वह स्वस्थ्य है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी 24 जुलाई को इसी जवान मनोज बौखंडी ने आत्महत्या करने के मक्सद से गौला बैराज मे कूदीं एक तीस साल की महिला राशिदा को अपनी जान पर खेलकर बचा लिया था। वहीँ पुलिस का कहना है कि मनोज अभी तक बीस से ज्यादा लोगों की जान बचा चुका है।  पुलिस अफसरों ने बहुखंडी की जमकर सराहना की है। जबकि मौके पर पहुँचे कर्मचारी नेता कमल पपनै ने बहुखंडी को सम्मानित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बीस से ज्यादा लोगों की जान बचाना अपने आप में बड़ी बात है।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखण्ड पुलिस ने एक बार फिर पेश की मानवता की मिसाल

हल्द्वानी: उत्तराखण्ड पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल की है। उत्तराखण्ड पुलिस के जवान उत्तराखण्ड पुलिस ने आत्महत्या करने के मक्सद से गौला बैराज मे कूदीं एक तीस साल की महिला राशिदा को अपनी जान पर खेलकर बचा लिया।