FICCI Smart Policing Award : उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का मान बढ़ाया है। उत्तराखंड पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारियों को FICCI स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड मिला है।शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI ) की ओर से पुलिस महानिरीक्षक एससीआरबी केवल खुराना और एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया। देश भर के राज्यों, सेंट्रल पैरा मिलिट्री ऑर्गेनाइजेशन समेत 192 एंट्रीज में उत्तराखंड के दो अधिकारियों ने स्थान बनाया है। पुलिस अधिकारियों की उपलब्धि पर डीजीपी अशोक कुमार ने शुभकामनाएं दी हैं।
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से प्रत्येक वर्ष पुलिसिंग में बेहतर कार्य करने पर यह सम्मान प्रदान किया जाता है। FICCI द्वारा वर्ष 2021 के लिए पुलिस महानिरीक्षक, एससीआरबी केवल खुराना को पहला अवार्ड Road Safety & Traffic Management श्रेणी के तहत सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था हेतु बनाए गए Uttarakhand Traffic Eyes App के लिए दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना ने उत्तराखंड के यातायात निदेशक के पद पर रहते हुए राज्य में जाम की समस्या से निजात दिलाने और यातायात व्यवस्था को सदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 29 फरवरी 2020 को उनके निर्देशन में यातायात निदेशालय की ओर से उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप (Uttarakhand Traffic Eyes App) का शुभारंभ किया गया था। जिसका उद्देश्य यातायात व्यवस्था बनाने और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना है। जिसमें आम जनता भी पुलिस का सहयोग कर सकती है।
FICCI द्वारा दूसरा अवार्ड एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को साइबर अपराध प्रबंधन (Cyber Crime Management) श्रेणी में स्मार्ट पुलिसिंग की पहलों के लिए शुरू किए गए E Suraksha Chakra 2.0 के लिए प्रदान किया गया है। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड राज्य में घटित गम्भीर प्रकृति के अपराधों एंव साइबर क्राईम के अपराधों की रोकथाम हेतु नोडल एजेन्सी के रूप में कार्यरत है। एसटीएफ साइबर क्राइम और वित्तीय हानि के अपराधों के प्रति आम जनता को भी जागरूक करती है। पूरे देशभर से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराधों में काफी हद तक अंकुश लगाया है।