Srinagar Garhwal News: पुलिस पर आए दिन भ्रष्ट होने के आरोप लगते रहते हैं। हालांकि इन्हीं आरोपों के बीच उत्तराखंड की पौड़ी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और एक हेड कांस्टेबल ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है कि चारधाम यात्रा पर आये विभिन्न राज्यों के लोग उनकी ईमानदारी के कायल हो गए हैं।
दरअसल चारधाम धाम यात्रा मार्ग श्रीनगर में नियुक्त उपनिरीक्षक अजय भट्ट व मुख्य आरक्षी दिनेश चन्द को ड्यूटी के दौरान श्रीनगर के सिरोबगड़ स्लाइडिंग जोन के पास एक पर्स पड़ा मिला। जिसमें सोने की 04 चेन जिनकी कीमत लगभग ₹3 लाख रुपए है, 01 मोबाइल फोन कीमत लगभग ₹ 25,000/- है तथा 3,200/- रुपये नगद व कुछ जरूरी कागजात पड़े मिले।
पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त पर्स के सम्बन्ध में काफी खोजबीन व जानकारी की गई। तो पता चला कि उक्त पर्स कविता अग्रवाल, वडाला ईस्ट मुम्बई का है। जिसके बाद कविता अग्रवाल द्वारा उक्त पर्स की पहचान कर उक्त पर्स को अपना होना बताया गया। जिसके उपरान्त पुलिस कर्मियों द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये कलियासौड़ चौकी के पास उक्त पर्स को उनके रिश्तेदारों के सुपुर्द किया गया। जिस पर कविता अग्रवाल व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा पुलिस कर्मियों की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।