Congress Farmers General Secretary Kedar Rawat

हरीश असवाल

किसानो के मुद्दे को लेकर उत्तराखंड प्रदेश किसान महामंत्री केदार रावत किसानो के आंदोलन व उनकी माँगों की डाक लेकर उत्तराखंड से कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली पहुँचे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सीडब्ल्यूसी मेंबर और उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने कार्यालय एआईसीसी, 24 अकबर रोड में अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश प्रभारी किसान कांग्रेस अजय चौधरी एवं उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री एवं प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी के साथ मुलाकात कर प्रदेश किसानो के बारे में चर्चा की।  देवेंद्र यादव द्वारा उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी की कार्यों की समीक्षा बैठक की प्रगति रिपोर्ट को लेकर किसान कांग्रेस के कार्यों की सराहना के साथ आगामी किसानों की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए किसान कांग्रेस को अधिक मजबूत करने के लिए एवं किसान कांग्रेसी कार्यक्रमों को आकर्षित करने के लिए उत्तराखंड हेतु दिशा निर्देश पर चर्चा हुई. बैठक में मुख्य रूप से उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी विकास चौहान और सोशल मीडिया प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद गुलफाम खान एवं प्रदेश महामंत्री केदार सिंह रावत आदि मौजूद रहे।