ukss

ग्रेटर नोएडा: शहर की सामाजिक संस्था उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने 5 जनवरी 2020 को रात करीब 8 बजे ग्रेटर नोएडा शहर के डेल्टा-1 पेट्रोल पम्प के आसपास फुटपाथ पर सोने को मजबूर गरीब एवं बेसहारा लोगों को इस ठिठुरती सर्दी में गर्म कपड़े वितरित कर किये। बतादें कि इससे पहले भी बीते 25 दिसम्बर (क्रिसमस डे) को समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष जेपीएस रावत की अगुवाई में जगतफार्म मार्केट, जीटा-2, डेल्टा-1 मेट्रोस्टेशन के नजदीक मेट्रोलाइन के नीचे बने फुटपाथ पर सो रहे गरीब व बेसहारा लोगों को भी कम्बल एवं गर्म कपड़े बांटे थे। ukss

इस सामाजिक अभियान में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत के अलावा, हेम पाण्डेय, बच्ची राम रतूड़ी, केएन लखेड़ा, केके पंत, तारा दत्त शर्मा, केसी पन्त,   सुभाष मुन्डेपी, राजू सनवाल, खिमानन्द फुलारा, चंद्रा नौटियाल, अशोक उपाध्याय, शंकर कांडपाल, दिवाकर उनियाल, संतोष शाह, एचसीभट्ट आदि सदस्य मौजूद थे।