UTTARAKHAND SANSKRIT BOARD Result: उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 10) और उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024-25 का रिजल्ट जारी हो गया है। गुरुवार को शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने ननूरखेड़ा स्थित संस्कृत शिक्षा निदेशालय में परीक्षा परिणामों की घोषणा की। उत्तर मध्यमा (12वीं कक्षा) में श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय श्रीनगर के अभिषेक ममगाई ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि पूर्व मध्यमा (कक्षा 10) में ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्ध पीठ, पौड़ी के छात्र आलोक कुकरेती ने टॉप किया है.

जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय श्रीनगर के तीन छात्रों ने प्रदेश स्तर पर टॉप 10 में जगह बनाई है। इसी विद्यालय के छात्र अनुराग डिमरी पुत्र संजीव डिमरी ने कक्षा पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (10) में प्रदेश सूची में पंचम स्थान प्राप्‍त किया है। उन्‍हें 85.6 प्रतिशत नंबर मिले हैं। वहीं इसी विद्यालय के एक अन्य छात्र अनुराग डिमरी पुत्र प्रकाश चन्द्र डिमरी ने 85.2% अंक प्राप्त कर षष्ठ (6वां) स्थान हासिल किया। दोनों छात्रों के बीच अंक प्रतिशत में मामूली अंतर रहा, लेकिन दोनों ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से विद्यालय का मान बढ़ाया।

संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ.आनंद भारद्वाज ने बताया कि वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में पूर्व मध्यमा में 883 छात्र छात्राएं शामिल हुए। इनका रिजल्ट 95.24 प्रतिशत रहा। जबकि उत्तर मध्यमा में 702 छात्र छात्राएं शामिल हुए। इनका परिणाम 91.45 प्रतिशत रहा।

पूर्व मध्यमा के टॉप-03 छात्र

  1. आलोक कुकरेती, ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्ध पीठ, पौड़ी
  2. पंकज जोशी, वाराही देवी संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय, देवीधुरा, चम्पावत
  3. आयुष बलूनी, ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्ध पीठ, पौड़ी

 उत्तर मध्यमा के टॉप-03 छात्र

  1. अभिषेक ममगाई, श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय श्रीनगर, पौड़ी
  2. शौर्य कौशिक,ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्ध पीठ, पौड़ी
  3. लवीश वशिष्ठ, गुरुकुल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय ज्वालापुर, हरिद्वार