ग्रेटर नोएडा : किसी भी संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करना मानवता का सबसे बड़ा धर्म होता है। परन्तु कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश को इस कदर झकझोर कर रख दिया है कि लोग चाह कर भी जरुरतमंदों की मदद नहीं कर पा रहे हैं। बीते एक महीने में हर रोज किसी न किसी दुखद घटना का समाचार मिलने से लोगों की मानसिक स्थिति पर बेहद बुरा असर पड़ा है। जिसके चलते लोग दूसरों की तो छोड़ो खुद अपने परिजनों व रिस्तेदारों की मदद करने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। हालाँकि कोरोना महामारी के ऐसे मुश्किल हालातों में भी कई लोग व सामाजिक संस्थायें आज भी किसी न किसी रूप में इस धर्म को निभा रहे हैं। ऐसी ही एक सामाजिक संस्था है “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा” जो अपने प्रवासी परिवारों की मदद के लिए सदैव खड़ी रहती है।

पिछले वर्ष भी संस्था ने कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के चलते मानसिक व आर्थिक तंगी झेल रहे 7 परिवारों की मदद करने के अलावा दो परिवारों को ग्रेटर नोएडा से उनके मूल निवास उत्तराखंड भेजने का बड़ा काम किया था। वहीँ इस साल भी ग्रेटर नोएडा में रह रहे एक प्रवासी उत्तराखंडी परिवार, जिन्होंने ने हाल ही में कोरोना संक्रमण के चलते अपने मुखिया को खो दिया, उस परिवार की सहायता के लिए भी संस्था ने आगे आकर हाथ बढ़ाया है।

उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने बताया कि उन्हें बीते रविवार को एक व्हाट्सएप ग्रुप में माध्यम से जानकारी मिली कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-37 में किराये के मकान में रह रहा एक प्रवासी उत्तराखंडी परिवार कोरोना के चलते बेहद मुश्किल में है। परिवार ने इस महामारी में अपने मुखिया को खो दिया है। अब परिवार में दो बालिकायें और उनकी मा हैं तथा उन्हें तत्काल आर्थिक मदद की दरकार है।

जेपीएस रावत ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले परिवार से बात कर उन्हें हिम्मत देते हुए राशन इत्यादि तात्कालिक मदद के लिए पूछा। उसके बाद उन्होंने इसके बारे में संस्था के पदाधिकारियों से चर्चा की और संस्था व्हात्सप्प ग्रुप में माध्यम से सभी सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आज मुझे यह बताते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि मात्र 4-5 दिन के अन्दर उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति, ग्रेटर नोएडा के सदस्यों द्वारा उक्त परिवार को 84 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि उनके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में भेज दी गई। जिसमे 9 हजार रुपये तात्कालिक मदद हेतु पहले ही दिन भेज दिए गए थे। जबकि करीब 75 हजार रुपये कल उनके बैंक खाते में भेजे गए हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में न केवल अपनी संस्था से जुड़े लोगों की मदद करती है बल्कि इस क्षेत्र में रह रहे हर उत्तराखंड के हर जरूरतमंद परिवार के लिए आगे बढ़कर खडी रहती है।

समिति में अध्यक्ष जीपीएस रावत का कहना है कि इसका पूरा श्रेय हमारी संस्था के एक-एक सदस्य को जाता है। यह सब संस्था के सदस्यों की एकजुटता से ही संभव हो पाता है। सगठन में ही शक्ति होती है अकेला इंसान यह सब कुछ नहीं कर सकता है। हम देवभूमि संवाद की ओर से इस तरह के नेक काम के लिए संस्था के अध्यक्ष जीपीएस रावत एवं उनकी पूरी टीम का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।