प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाहन पर आज राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा प्रदेश के विभिन्न शहरों में नदियों तटों/घाटों पर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली का तर्पण कर प्रतियाँ नदी में विसर्जित की गई. तथा संकल्प लिया गया कि मांगे पूरी होने तक शिक्षकों का असहयोग आंदोलन जारी रहेगा.
प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त करने एवं शत प्रतिशत पदोन्नति तथा स्थानांतरण की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड का गांधीवादी आंदोलन जारी है. इसी क्रम में प्रांतीय कार्यकारिणी की आवाहन पर जिला मुख्यालयों एवं नदियों के तटों पर सीधी भर्ती नियमावली का तर्पण किया गया. रविवार को हरिद्वार में राजकीय शिक्षक संघ प्रांतीय और मंडलीय पदाधिकारियों ने तर्पण कार्यक्रम में भाग लिया. शिक्षकों ने तर्पण कर संकल्प लिया कि आंदोलन सभी मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा. तथा 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव किया जाएगा.
तर्पण कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंत्री हेमंत पैन्यूली, पूरी हरिद्वार जिला कार्यकारिणी, टिहरी जिला मंत्री बुद्धि प्रसाद भट्ट, लक्ष्मण सजवान, देहरादून जिला अध्यक्ष कुलदीप कंडारी, मंत्री अर्जुन पवार, माखनलाल शाह सहित सैकड़ो शिक्षकों ने प्रतिभाग किया.
श्रीनगर गढ़वाल में अलकनंदा के तट पर अलकेश्वर घाट पर हुए तर्पण कार्यक्रम में पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी, टिहरी जिला अध्यक्ष दिलबर रावत, खिर्सू ब्लॉक अध्यक्ष अव्वल पुंडीर, मंत्री अनूप नेगी, कीर्तिनगर ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कथेत, पौड़ी ब्लॉक मंत्री भरत बुटोला, पूर्व मंडलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी, पूर्व मंडलीय प्रवक्ता चंद्र मोहन चौहान, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेश सेमवाल, सतीश बलूनी, देशपाल नेगी, शिक्षक डॉ शिवराज रावत, टीपी डिमरी, डॉ अखिलेश चमोला, जयप्रकाश डिमरी, भगत चौहान, शिव प्रसाद डंगवाल, विक्रम सिंह नेगी, अमर सिंह नेगी, रामेश्वर रावत, भगवती सेमवाल, कुशालानंद पुरी, जगपाल चौहान, दलवीर बिष्ट, पूर्णानंद बंगवाल, साहब सिंह, प्रेम सिंह उछोली, डॉ हर्ष मणि पांडेय, जयदीप गौड़, शिक्षिका सीमा रावत सहित 200 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया.![]()
इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि विगत कई वर्षों से पदोन्नति न होने से प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य के 90% पद रिक्त चल रहे हैं. नौनिहालों का भविष्य बिना मुखिया के संचालित हो रही स्कूलों में प्रभावित हो रहा है. प्रदेश में प्रधानाचार्य की 1378 में से 1200 से अधिक पद रिक्त हैं. जबकि प्रधानाध्यापक के 910 में से 835 पद रिक्त हैं. प्रवक्ता के 3000 पद रिक्त हैं, जबकि सहायक अध्यापक 1580 अधिक पद रिक्त हैं, फिर भी विभाग अनदेखी करते हुए शिक्षकों को पदोन्नति से वंचित कर रहा है.
हल्द्वानी में गौतमी नदी के तट पर चित्रशिला घाट पर शिक्षकों ने प्रधान प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली का तर्पण किया. उत्तर उत्तरकाशी में शिक्षकों ने भागीरथी के तट पर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली का तर्पण किया. मंडल मुख्यालय पौड़ी में जनपदीय संरक्षक जयदीप रावत, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भवान सिंह नेगी सहित सैकड़ो शिक्षकों ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली का तर्पण किया तथा मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया. कोटद्वार में मालिनी नदी के तट पर पूर्व मंत्री मनमोहन चौहान, जिला मंत्री बिजेंद्र बिष्ट सहित सैकड़ो शिक्षकों ने तर्पण किया. रुद्रप्रयाग संगम पर जिला कार्यकारिणी रुद्रप्रयाग सहित सैकड़ो शिक्षकों ने तर्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.


