अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के अंतर्गत पट्टी बिचला चौकोट, तहसील स्याल्दे के चक्रगांव में दो बच्चों की गांव के नजदीक नदी में डूबने से मौत हो गई है। दोनों बच्चे दुर्गा माध्यमिक विद्यालय कल्याण खाल में कक्षा 10 और 11वीं में पढ़ते थे। सोमवार 1 अप्रैल को दोपहर में सुरेंद्र पुत्र मगन सिंह और चंदूराम पुत्र स्व० पनी राम गाँव के ही दो अन्य बच्चों के साथ गांव के नीचे बहने वाली नदी में नहाने के लिए घर से निकले थे। लेकिन चार लड़कों में से दो ही लड़के घर पहुँच पाये।
आनन फानन में घर पहुंचे दोनों घबराये बच्चों के मुताबिक चारों नहा के घर की तरफ आ रहे थे लेकिन सुरेंद्र और चंदू फिर से यह कहकर दुबारा नहाने के लिए गये कि अभी मन नहीं भरा। और बदकिस्मती से वापस नहीं लौट पाये। पहले एक पानी में गया जब वह बाहर नहीं आया तो दूसरा उसको ढूंढने के लिए पानी में कूदा लेकिन वह भी बाहर नहीं आ पाया। जब काफी समय हो गया सुरेंद्र और चंदू आये नहीं तो दोनों बच्चे भी नदी की तरफ गये और दोनों का शव उन्हें पानी के ऊपर तैरते नजर आया। यह नदी चक्रगांव के नीचे गड़कोट गाँव के पास गलोघट नाम से जानी जाती है।
हालांकि इस नदी में इतना ज्यादा पानी नहीं है कि कोई व्यक्ति इसमें बह सकता है। लेकिन इस नदी में गहरे-गहरे तालाब (खाल) हैं जोकि बिना तैराकी सीखे व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। और हुआ भी यही है।
गोपाल नेगी।
यह भी पढ़ें:
पहाड़ों से पलायन कैसे रोका जाये विषय पर सतपुली स्थिति मलेठी में बुद्धिजीवियों ने की संगोष्ठी