banquet hall car accident

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में मंगलवार रात रामपुर रोड स्थित बारात घर (रुद्राक्षी बैंक्वेट हॉल) के बाहर एह दर्दनाक हादसा हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को एक बेकाबू आई-20 कार, बैंक्वेट हॉल के गेट पर खड़े 5 लोगों को रौंदते हुए अंदर जा घुसी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो घायल हो गए है। मृतकों में नैनीताल निवासी आशीष कुमार, देहरादून नीवासी आदर्श, दुल्हन के रिश्तेदार बताए जाते हैं। जबकि तीसरा मृतक बैंक्विट हॉल का गार्ड धर्मपाल हैं। वहीँ दून निवासी अनुज व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बारात दिल्ली के लाजपत नगर से हल्द्वानी के रुद्राक्षी बैंक्वेट हॉल में आई थी। देर रात करीब 1 बजे अंदर विवाह कार्यक्रम चल रहा था। और विवाह कार्यक्रम में शामिल होने वाले कुछ लोग बैंक्वेट हॉल के बाहर खड़े थे। इसी बीच, हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार आई-20 कार ने वहाँ खड़े 5 लोगों को कुचल दिया। बरातियों ने किसी तरह घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। इस बीच कार सवार आरोपी दूसरी कार में बैठकर वहाँ से भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार कब्जे में ले ली है और कार सवार युवकों की तलाश कर रही है। मरने वालों में दो युवक दुल्हन के रिश्तेदार बताए जाते हैं। कार हल्द्वानी से रुद्रपुर की तरफ जा रही थी।

यह भी पढ़ें:

सरकारी अस्पताल में नहीं मिली डॉक्टर, गर्भवती महिला ने पर्ची काउंटर पर ही दिया बच्चे को जन्म