car-accident-in-mussoorie

देहरादून : मसूरी-किमाड़ी मोटर मार्ग पर शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे मसूरी-किमाड़ी रोड पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार पाँचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए देहरादून अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर UK 07 VX 0833 है। सभी घायल देहरादून के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड : दो बसों की आपस में भिड़ंत, 12 लोग घायल