रामनगर: उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में शनिवार को एक जंगली हाथी ने यात्रियों से भरी बस पर अचानक हमला कर दिया। यही नहीं हाथी ने बस के अंदर से एक व्यक्ति को सूंड से बाहर खींचकर पटक-पटक कर मार डाला। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को रामनगर से बागेश्वर जा रही KMOU की बस संख्या UK 04 PA 0249 पर चिमटाखाल के नजदीक एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया। हाथी ने बस के सामने के दोनों शीशे तोड़ दिए और बस के अन्दर से एक यात्री को सूंड से बाहर खींचकर पटक पटक कर मार डाला। इस बीच लोगों के शोर मचाने पर हाथी वहां से भाग गया। मृतक व्यक्ति का नाम गिरीश चंद्र पांडे (52), निवासी ग्राम गैहणा, सल्ट बताया जा रहा है। गिरीश पांडे राजकीय इंटर कॉलेज नेवल गांव में संस्कृत के प्रवक्ता थे।