mahakauthig

इंदिरापुरम : नवें महाकौथिग के आठवें दिन आज सुबह के सत्र में उत्तराखंडी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मलेन में ओम प्रकाश सेमवाल, जगदंबा चमोला, पृथ्वी सिंह केदारखंडी, पूरण चन्द्र कांडपाल, दिनेश ध्यानी, उपासना सेमवाल आदि ने कविता पाठ किया। इस अवसर पर कवयित्री उपासना सेमवाल ने समाज को जागरूक करते एक मार्मिक कविता सुनाई। जिसमे दहेज, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारे के माध्यम से निर्भया व हैदराबाद की झकझोर देने वाली घटनाओं का जिक्र करके समाज के हर पुरुष को कृष्ण, राम, हनुमान बनने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम के संयोजक भगवती प्रसाद गढ़देशी रहे। कवियों द्वारा समाज को पुनः अपने बंद पड़े घरों को आबाद करने का आह्वाहन किया।

संध्या सत्र में लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां हुई। जिसमें उतराखंड की युवा सनसनी प्रियंका मेहर, दीपक मेहर, दीपा धामी, सूरज तरातक, अंकित चमोली द्वारा गाये गीतों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। हर दिन की भांति आज भी माँ गंगोत्री की आरती के साथ आज के कार्यक्रम का समापन हुआ। शाम के सत्र के आयोजनकर्ता पीएन शर्मा व अलंकार गुप्ता रहे।

बबली ममगाईं के खुदेड़ गीत खुद तेरी लगणि च माँ” का विमोचन

महाकौथिग 2019 के आठवें दिन आज 28 दिसम्बर को ज्वाल्पा म्यूजिक प्रोडक्शन के बैनर तले बबली ममगाईं की मधुर आवाज में एक खुबसूरत खुदेड़ गीत का विमोचन किया गया. जिसके बोल हैं  “खुद तेरी लगणि च माँ“..khud-teri

इस अवसर पर महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, प्रसिद्ध समाजसेवी दिग्मोहन नेगी, देहरादून से व्यवसायी विनोद चमोली, उनियाल जी, गाज़ियाबाद निगम पार्षद अनिल राणा, व्यवसायी नरेंद्र बिष्ट, कार्यक्रम संयोजिका इंद्रा चौधरी, महाकौथिग की पूरी टीम, माँ ज्वाल्पा म्यूजिक प्रोडक्शन की पूरी टीम के साथ ही हजारों की संख्या में जन समूह उपस्थित रहा. बबली ममगाईं की मधुर आवाज में  इस गीत को आप नीचे दिए वीडियो लिंक पर सुन सकते हैं.