बीरोंखाल : पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत दीवान का बूंग गाँव स्थित बजरग बली मंदिर में दिल्ली के उत्तराखंडी रॉकर्स ग्रुप द्वारा गढ़वाली हनुमान भजन की शूटिग की गई। बजरंग बली के गढ़वाली भजन की शूटिंग के दौरान रंगारंग भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोक गायक रणजीत रावत ने बताया कि पोखड़ा के नजदीक दीवान का बूंग गाँव में पहली बार गढ़वाली गीत (भजन) की शूटिंग की गई।
शूटिंग देखने के लिए सचिन, हर्षपाल रावत, नन्दराम जोशी, वीरेन्द्र रावत, नागेन्द्र रावत, ग्राम प्रधान यशपाल रावत सहित आसपास के गाँव से काफी संख्या में लोग आये हुए थे। गढ़वाली भजन शूटिग में लोकगायक रणजीत रावत के अलावा उत्तराखंडी रॉकर्स ग्रुप ममता रावत, वैशाली बिष्ट, ऋतू बिष्ट, रचना रावत, पुनीत बिष्ट कैमरामैन नितीश शर्मा आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें
सुप्रसिद्ध साहित्यकार, स्व. मोहनलाल बाबुलकर जी कि याद म हिंदी, गढ़वलि कवि सम्मेलन