satakshi-tiwari

उत्तरकाशी: सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती है इस कथन को सच कर दिखाया उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जनपद के एक गाँव की बेटी शताक्षी तिवारी ने। जी हाँ सताक्षी तिवारी ने आज घोषित हुए उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा ने 98% (490/500) अंकों के साथ राज्य में प्रथम स्थान हासिल कर पूरे उत्तराखंड में अपने स्कूल और जनपद का नाम रोशन किया है।

आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि शताक्षी रोजाना स्कूल आने जाने के लिए करीब 40 किलोमीटर का सफ़र तय करती हैं। सताक्षी का स्कूल श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौंड़ उनके घर से करीब 20 किलोमीटर दूर है। जिस कारण उन्हें स्कूल आने-जाने में करीब 40 किलोमीटर का सफ़र तय करना पड़ता है। आजकल शताक्षी देहरादून में आईआईटी (जेईई मेंस) की तैयारी कर रही हैं। शताक्षी की मां सुनीता तिवारी कंडीसौड़ में हेल्थ सुपरवाइजर है। जबकि उसके पिता अनूप तिवारी इंजीनियर हैं।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड बोर्ड: अनंता सकलानी 10वीं में, सताक्षी तिवारी 12वीं में बनी टॉपर