dr-sarvesh-uniyal
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के डॉ सर्वेश उनियाल को "नेशनल टूरिज्म अवॉर्ड 2016-17"

नई दिल्ली: विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के पर्वतीय पर्यटन अतिथि अध्ययन केंद्र के परियोजना अधिकारी डॉ सर्वेश उनियाल को “नेशनल टूरिज्म अवॉर्ड 2016-17” भारत सरकार के पर्यटन  मंत्री  श्री के.जे. अल्फोंस द्वारा प्रदान किया गया। उनियाल को यह नेशनल अवॉर्ड पर्यटन प्रोत्साहन एवं प्रचार-प्रसार श्रेणी के अंतर्गत हिंदी में उनकी ट्रैवल हैंडबुक उत्तराखंड उत्पाद उत्तराखंड उपहार के लिए प्रदान किया गया।

tourism-award

इस पुस्तक का प्रकाशन विनसर पब्लिकेशन कंपनी देहरादून द्वारा किया गया है। सर्वेश उनियाल द्वारा उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर ट्रेवल हैंड बुक या सोविनियर बुक लिखने का अभिनव प्रयास किया गया है। इससे पूर्व उन्होंने नंदा देवी राज जात (उत्तराखंड की प्रमुख सांस्कृतिक हिमालियि यात्रा) पर प्रगति पथ – नंदा पथ एवं प्रगति पथ – गंगा पथ जैसी ट्रैवल एंड बुक लिखी हैं।

उल्लेखनीय है कि सर्वेश उनियाल को उनके ब्लॉक “उत्तराखंड खास है” को वर्ष 2017 में पर्यटन मंत्रालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग लेखन का पुरस्कार भी प्रदान किया गया। स्वच्छ पर्यटन पर आधारित “सैर सलीका अभियान”  पर आधारित सूक्ष्म डॉक्यूमेंट्री के लिए भी भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा उन्हें सराहना प्रमाण पत्र मिल चुका है।

उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन पुरस्कार सम्मान

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री के.जे.अल्फोंस द्वारा उत्तराखण्ड राज्य को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। संयुक्त निदेशक पर्यटन, श्रीमती पूनम चंद ने उत्तराखण्ड की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया।Adventure-Tourism-award

ज्ञातव्य है कि पिछले सप्ताह जी न्यूज़ द्वारा आयोजित ज़ी ट्रैवल अवॉर्ड कार्यक्रम में उत्तराखण्ड को बेस्ट स्टेट फॉर एडवेंचर टूरिज्म का पुरस्कार प्रदान किया गया था।