NATIONAL GAMES 2025: गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर उत्तराखंड की एथलीट अंकिता ध्यानी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड की तरफ से बेस्ट एथलीट के रूप में नेतृत्व किया है। अंकिता ध्यानी ने अपने तीसरी और आखिरी 5000 मीटर रेस में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नेशनल गेम्स के एथलिटिक्स इवेंट में अंकिता ने दो गोल्ड तीन और एक सिल्वर समेत कुल तीन मेडल झटके।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के गंगा एथलेटिक्स ट्रैक पर 5000 मीटर दौड़ के अंतिम राउंड में अंकिता ने ऐसी दौड़ लगाई कि उनके आगे फर्स्ट नंबर पर दौड़ रही धावक तकरीबन 200 मीटर दूर हो गई। अंकिता ने फिनिशिंग लाइन पर पहुंचते-पहुंचते अपने प्रतिद्वंद्वी को काफी पीछे छोड़ दिया और गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया। अंकिता ने 15मिनट 56 सेकेंड्स में ये दौड़ पूरी की। महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने 15 मिट 59.01 सेकेंड का समय लिया। उन्हें सिल्वर मेडल मिला। अंकित ध्यानी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता ध्यानी को शुभकामनाएं दी।
बता दें कि महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ के फाइनल मुकाबले में इन्ही दोनों खिलाड़ियों के बीच रोचक जंग देखने को मिली थी। तब संजीवनी को गोल्ड मेडल मिला था और अंकिता ध्यानी को सिल्वर मेडल हासिल हुआ था। इसके अलावा अंकिता ध्यानी ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। अंकिता ध्यानी 38वें राष्ट्रीय खेलों में एक सिल्वर औऱ दो गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
धावक अंकिता ध्यानी ने बताया यह उनके लिए लाइफटाइम अचीवमेंट है, जब वह अपने ग्राउंड में अपने लोगों के बीच में दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीतकर आई हैं। अब तक हुए सभी राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड में आयोजित हुआ नेशनल गेम्स सबसे बेहतरीन आयोजन है। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के एथलीट खिलाड़ियों के लिए भी एक बड़ा प्लेटफार्म बना है।
नेशनल गेम्स में उत्तराखंड को अब तक 22 गोल्ड मेडल, 33 सिल्वर मेडल और 41 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 96 मेडल हासिल हो चुके हैं। उत्तराखंड मेडल टैली में सातवें स्थान पर है।
Rank State Gold Silver Bronze Total
1 SSCB 59 23 22 104
2 Maharashtra 47 60 60 167
3 Haryana 34 44 54 132
4 Karnataka 33 18 27 78
5 Madhya Pradesh 27 19 20 66
6 Tamil Nadu 23 28 27 78
7 Uttarakhand 22 33 41 95
8 Punjab 15 16 27 58
9 Manipur 14 15 20 49
10 Delhi 14 14 25 53
11 Kerala 13 17 22 52
12 Uttar Pradesh 13 17 19 49
13 West Bengal 12 12 14 38
13 Odisha 11 13 15 39
15 Rajasthan 9 10 21 40
16 Gujarat 8 7 18 33
17 Jharkhand 7 6 10 23
18 Andhra Pradesh 7 1 6 14
19 Andaman Nicobar 5 3 2 10
20 Jammu Kashmir 4 5 9 18
21 Chandigarh 4 5 6 15
22 Himachal Pradesh 4 3 7 17
23 Arunachal Pradesh 4 3 6 13
24 Assam 3 15 16 34
25 Chhattisgarh 3 3 7 13
26 Goa 2 4 4 10
27 Telangana 2 3 9 14
28 Mizoram 2 0 1 3
29 Bihar 1 6 4 11
30 Meghalaya 1 2 2 5
31 Puducherry 0 1 1 2
32 Nagaland 0 0 2 2
33 Sikkim 0 0 2 2
Uttarakhand’s golden girl Ankita Dhyani won 2 gold medals in the National Games