Ankita Dhyani of Pauri won bronze medal in 1500 meters race

गोल्डन गर्ल के नाम से पहचान बना चुकी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की अंकिता ध्यानी ने चैन्नई में आयोजित 61वीं इंटर स्टेट एथलेटिक्स में 1500 मीटर दौड़ में ब्रॉंज मेडल अपने नाम किया है। अंकिता ने करीब 4 मिनट 80 सेकेंड में 1500 दौड़ पूरी कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अंकिता कुल 11 प्रतिभागियों में तीसरे स्थान पर रही।

पौड़ी गढ़वाल के जयहरीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम मेरूड़ा निवासी अंकिता ध्यानी पहले भी कई पदक जीत चुकी हैं। अंकिता ध्यानी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2020 में एथलेटिक्स में 1500 मीटर और 5000 मीटर इवेंट में फरवरी 2020 में गुवाहाटी में हुई जूनियर नेशनल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।