World University Games 2023: उत्तराखंड की उडनपरी कही जाने वाली मानसी नेगी का का वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयन हुआ है। मानसी नेगी का चयन 20 किमी वाक रेस के लिए हुआ है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स चैंपियनशिप की शुरुआत चीन के चेंगदू शहर में 28 जुलाई से हो गई है। यह चैंपियंनशिप 8 अगस्त तक चलेगी। इस चैंपियनशिप में 5 अगस्त को वॉक रेस प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें मानसी नेगी प्रतिभाग करेंगी।
इन दिनों मानसी बेंगलुरु में राष्ट्रीय कैम्प में पसीना बहा रही है। मानसी के कोच व प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने मानसी नेगी को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स चैंपियंनशिप में मानसी के चयन पर उत्तराखंड में खुशी की लहर है।
मूलरूप से चमोली जिले के मझोठी गांव की मानसी नेगी एक युवा एथलीट हैं। मानसी नेगी 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर की वॉक रेस में नेशनल रिकॉर्ड बनाने के साथ ही स्वर्ण पदक को अपने नाम कर चुकी हैं। इसके साथ ही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 किलोमीटर वॉकिंग रेस प्रतियोगिता में भी मानसी नेगी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।