Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में 5 अगस्त 2025 को आई भीषण आपदा को 7 दिन बीत चुके हैं। आज 12 अगस्त को 8वें दिन भी लापता लोगों की खोजबीन जारी है. सरकारी रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 1300 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीँ इस हादसे में लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

इसबीच जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने धराली आपदा में लापता और मृतकों की नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 68 लोगों के नाम हैं. इनमें दो मृत व्यक्तियों का नाम भी शामिल है. धराली आपदा में नेपाल के 24 लोग लापता हैं.

उत्तरकाशी जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें आकाश पुत्र महावीर सिंह निवासी धराली, तहसील भटवाड़ी को मृत बताया गया है. भीम सिंह शेखात पुत्र महेश सिंह शेखावत, निवासी कोटपुतली राजस्थान को मृत बताया गया है.

प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, लापता लोगों में 9 सेना के जवान, 13 स्थानीय, 6 यूपी, 1 टिहरी, 13 बिहार के और 24 नेपाल के लोग शामिल हैं। प्रशासन लापता परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है। वहीं मलबे में दबे लोगों की तलाश के लिए सेना के खोजी कुत्ते और थर्मल इमेजिंग कैमरे लगाए गए हैं।

ज्यादातर नेपाल व बिहार के मजदूर थे

धराली गांव के प्रधान अजय नेगी ने बताया कि आपदा के दिन धराली में बिहार और नेपाल के मजदूर बहुत अधिक संख्या में थे। इनमें कल्प केदार मंदिर समेत कई स्थानों पर मजदूर डेरा डालकर और कमरा लेकर रह रहे थे। वहीं, कई होटलों में पर्यटक भी मौजूद थे। जिससे लापता लोगों की संख्या और बढ़ सकती है।

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने पुष्टि करते हुए कहा कि 5 अगस्त 2025 को धाराली गांव में आए बादल फटने और अचानक बाढ़ की त्रासदी में 43 लोग लापता हैं। लापता लोगों में 9 सैन्यकर्मी, 13 स्थानीय, 6 उत्तर प्रदेश, 1 टिहरी, 24 नेपाल और 13 बिहार के लोग शामिल हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और भारतीय सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं, जिसमें अब तक 1308 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

उत्तरकाशी में आपदा नियंत्रण कक्ष में पत्रकारों से रूबरू मंडलायुक्त ने बताया कि पहले 29 नेपाली श्रमिकों के लापता होने की सूचना मिली थी, जिनमें से पांच से मोबाइल नेटवर्क बहाल होने पर संपर्क हो चुका है। शेष 24 नेपाली श्रमिक लापता हैं।

धराली में आई बाढ़/अतिवृष्टि के कारण मृतक/लापता व्यक्तियों के आश्रितों की सूची

लापता/मृतक का नामपतास्थिति
1आकाश पुत्र महावीर सिंहग्राम धराली, तहसील भटवाड़ीमृतक
2मृगेश पुत्र महेन्द्र सिंहग्राम धराली, तहसील भटवाड़ीलापता
3बिपिन देवी पत्नी मुकेश सिंहग्राम धराली, तहसील भटवाड़ीलापता
4अनिमेष पुत्र मुकेश सिंहग्राम धराली, तहसील भटवाड़ीलापता
5शुभम पुत्र प्रमेन्द्रनिवासी ग्राम धराली, तहसील भटवाड़ीलापता
6गौरव पुत्र चरण सिंहग्राम धराली, तहसील भटवाड़ीलापता
7सुचित्रा पुत्र प्रीतम सिंहग्राम धराली, तहसील भटवाड़ीलापता
8चन्दन सिंह पुत्र अमर सिंहग्राम धराली, तहसील भटवाड़ीलापता
9लोकेंद्र चौहान पुत्र खेमा नन्द चौहानलोहारा, छौंरीलापता
10अजीत चौहान पुत्र धूपल सिंहलोहारा, छौंरीलापता
11 सोनित पंवार पुत्र अजयराम पंवार बघ्याणालापता
12बेदु महाराज स्वामीधरालीलापता
13 केलाश पुत्र चरणपालटिहरी गढ़वाललापता
14कृतिक जैन पुत्री सुरेश जैनउदयपुर, राजस्थानलापता
15सुरेश पुत्र गंगाराम सिंहगगरेपुरलापता
16सुकदेव सिंह पुत्र नामालूमलापता
17रामशरण कुशवाहा पुत्र किशुन कुशवाहालापता
18संजय कुमार पुत्र परसू राम ठाकुरलापता
19पुर्षोत्तम कुमार पुत्र शैलेन्द्र प्रसादलापता
20संदीप कुमार पुत्र हरिलाल गुप्तालापता
21संदीप कुमार पुत्र इन्द्रजीतबिहारलापता
22दुर्गेश यादव पुत्र रामश्रय यादवबिहारलापता
23देवराज शर्मा पुत्र दुर्गी शर्माबिहारलापता
24सुशील कुमार पुत्र देवेराजबिहारलापता
25कृष्णा राम पुत्र मुरत रामबिहारलापता
26तेरसा राम पुत्र चंचल शर्माबिहारलापता
27सुनील शर्मा पुत्र देवराज शर्माबिहारलापता
28 नन्ही शर्मा पुत्र बृजेश शर्माबिहारलापता
29 सुरेश शर्मा पुत्र बाबू शर्माबिहारलापता
30कुशेश पुत्र राम सिंह सहारनपुर-यूपी लापतालापता
31प्रियांशु पुत्र मोनू सहारनपुर-यूपी लापतालापता
32अफाक पुत्र गुफरान सहारनपुर-यूपी लापतालापता
33पुरसाराम पुत्र लिहामा रामनागौर, राजस्थानलापता
34हरलाल कचेर पुत्र दारुराम कचेरचूरू, राजस्थानलापता
35अजित सिंह राजपूत पुत्र मलकान सिंह राजपूत करौली, राजस्थानलापता
36हरीश पुत्र प्रेमलाल सिंहसीकर, राजस्थानलापता
37सचिन पुत्र प्रदीपचूरू, राजस्थानलापता
38भीम सिंह शेखावत पुत्र महेश सिंह शेखावतकोटपूतली, राजस्थानलापता
39 सचिन पुनिया पुत्र चन्द्रवीर सिंहहापुड़ यूपीलापता
40प्रेम सिंह पुत्र जगरोसी सिंहमथुरा यू पीलापता
41समय सिंह पुत्र दलवीर सिंहनूंह, हरियाणालापता
42योगेश पुत्र लेखराजबिजनौर यूपीलापता
43 फरुखान पुत्र नामूलसम्भल यूपीलापता
44 सलमान पुत्र आरिफसम्भल यूपीलापता