Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में 5 अगस्त 2025 को आई भीषण आपदा को 7 दिन बीत चुके हैं। आज 12 अगस्त को 8वें दिन भी लापता लोगों की खोजबीन जारी है. सरकारी रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 1308 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीँ इस हादसे में लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

इसबीच जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने धराली आपदा में लापता और मृतकों की नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 68 लोगों के नाम हैं. इनमें दो मृत व्यक्तियों का नाम भी शामिल है. धराली आपदा में नेपाल के 24 लोग लापता हैं.

उत्तरकाशी जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें आकाश पुत्र महावीर सिंह निवासी धराली, तहसील भटवाड़ी को मृत बताया गया है. भीम सिंह शेखात पुत्र महेश सिंह शेखावत, निवासी कोटपुतली राजस्थान को मृत बताया गया है.

प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, लापता लोगों में 9 सेना के जवान, 13 स्थानीय, 6 यूपी, 1 टिहरी, 13 बिहार के और 24 नेपाल के लोग शामिल हैं। प्रशासन लापता परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है। वहीं मलबे में दबे लोगों की तलाश के लिए सेना के खोजी कुत्ते और थर्मल इमेजिंग कैमरे लगाए गए हैं।

ज्यादातर नेपाल व बिहार के मजदूर थे

धराली गांव के प्रधान अजय नेगी ने बताया कि आपदा के दिन धराली में बिहार और नेपाल के मजदूर बहुत अधिक संख्या में थे। इनमें कल्प केदार मंदिर समेत कई स्थानों पर मजदूर डेरा डालकर और कमरा लेकर रह रहे थे। वहीं, कई होटलों में पर्यटक भी मौजूद थे। जिससे लापता लोगों की संख्या और बढ़ सकती है।

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने पुष्टि करते हुए कहा कि 5 अगस्त 2025 को धाराली गांव में आए बादल फटने और अचानक बाढ़ की त्रासदी में 43 लोग लापता हैं। लापता लोगों में 9 सैन्यकर्मी, 13 स्थानीय, 6 उत्तर प्रदेश, 1 टिहरी, 24 नेपाल और 13 बिहार के लोग शामिल हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और भारतीय सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं, जिसमें अब तक 1308 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

उत्तरकाशी में आपदा नियंत्रण कक्ष में पत्रकारों से रूबरू मंडलायुक्त ने बताया कि पहले 29 नेपाली श्रमिकों के लापता होने की सूचना मिली थी, जिनमें से पांच से मोबाइल नेटवर्क बहाल होने पर संपर्क हो चुका है। शेष 24 नेपाली श्रमिक लापता हैं।