पौड़ी गढ़वाल : जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन पौड़ी शाखा के पदाधिकारियों ने आज कोविड-19 महामारी के दौरान ड्यूटी पर कार्यरत शिक्षकों एवं कार्मिकों के परिवार जनों का जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की मांग को लेकर पौड़ी जिलाधिकारी को पत्र लिखा।
संगठन के जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह राणा तथा जिला मंत्री मुकेश काला ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कि कोविड-19 महामारी के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकांश शिक्षक एवं कार्मिक कोविड ड्यूटी में लगे। जिसमें शिक्षकों की ड्यूटी जनपद में बॉर्डर, चेक पोस्ट, कंट्रोल रूम, सीआरटी, सहायक नोडल अधिकारी एवं अस्पतालों में अभिलेखीकरण में लगी है। हालाँकि प्रशासन द्वारा कोविड ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को प्रथम पंक्ति का कोरोना योद्धा मानते हुए अधिकांश शिक्षकों, कार्मिकों का टीकाकरण हो चुका है। जिसके लिए शिक्षक संघ आपका आभारी है। परन्तु कोविड-19 महामारी में ड्यूटी पर कार्यरत शिक्षक ड्यूटी के उपरांत अपने परिवारों में वापस आते जाते हैं, जिसके फल स्वरुप शिक्षकों के परिवार कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। ऐसे में कोविड ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों एवं कार्मिकों के परिवारजनों का भी प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण होना चाहिए। जिससे परिजनों को भी कोविड महामारी से बचाया जा सके।
उन्होंने जिलाधिकारी से कोविड-19 महामारी में ड्यूटी पर कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों के परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराए जाने की मांग की।