CISCE ISC Class 12th Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने रविवार शाम को ISC 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस बार देशभर में 18 बच्चों ने आल इंडिया में नंबर-1 रैंक हासिल की है। वहीँ इस बार उत्तराखंड के 6 बच्चों ने आल इंडिया मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। जिनमे दो बालिकाएं भी शामिल हैं। इस बार देहरादून के वैभव अरोड़ा और ऋषिकेश के संस्कार ध्यानी ने 398 (99.50%) अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है जबकि आल इंडिया रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है।
इनके अलावा देहरादून के 03 और नैनीताल की एक छात्रा 99.25% अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे। देहरादून के सेंट जोसेफ एकेदमी के आकर्ष गुंजेश, देहरादून के ही ब्राइटलैंड स्कूल के सार्थक वत्स, नैनीताल के सैंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के अवनी जोशी और देहरादून के यूनीसन वर्ल्ड स्कूल की रूचिका अग्रवाल ने 99.25 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
उत्तराखंड के आल इंडिया टापर्स रैंक
- रैंक 2- संस्कार ध्यानी – ऋषिकेश पब्लिक स्कूल ऋषिकेश 398
- रैंक 2- वैभव अरोड़ा – कारमन स्कूल प्रेमनगर- 398
- रैंक- 3- आकर्ष गुंजेश – सेंट जोजेफस एकेडमी – 397
- रैंक 3- सार्थक वत्स – ब्राइटलैंडस स्कूल – 397
- रैंक 3- अवनी जोशी – सेंट मेरी स्कूल नैनीताल – 397
- रैंक 3- रुचिका अग्रवाल – यूनिसन वर्ल्ड स्कूल देहरादून – 397