Vaishali Bhatt, a research student of Garhwal University, was awarded the Young Scientist Award

श्रीनगर गढ़वाल: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिमालयन एक्वेटिक बायोडायवर्सिटी (जलीय जैव विविधता) विभाग की शोध छात्रा वैशाली भट्ट को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 7वें प्लांटिका अकादमिक एवं अनुसंधान पुरस्कार 2024 के अंतर्गत वैशाली को उत्कृष्ट शोधकार्य के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। शोध छात्रा वैशाली भट्ट को माइक्रोप्लास्टिक पर महत्वपूर्ण शोध कार्य के लिएयह सम्मान मिला है। सम्मान मिलने पर विभाग के विभागाध्यक्ष समेत छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त की है।

वैशाली हिमालयन एक्वेटिक बायोडायवर्सिटी विभाग के एक्वेटिक इकोलॉजी लेबोरेटरी (जलीय पारिस्थितिकी प्रयोगशाला) का हिस्सा है। जहां माइक्रो प्लास्टिक पर कई महत्वपूर्ण शोध कार्य किए जा रहे हैं। विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जसपाल सिंह चौहान ने बताया कि बीते 9 सालों से गंगा एवं उसकी सहायक नदियों पर शोध कार्य किया जा रहा है। जारी शोध पत्र कई महत्वपूर्ण पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। शोध में अलकनंदा, भागीरथी और गंगा नदी के पारिस्थितिकी तंत्र में माइक्रोप्लास्टिक्स के प्रभाव का अध्ययन किया गया है, जिससे क्षेत्र में जागरूकता को बल मिला है।