पौड़ी गढ़वाल : पर्यटन स्थल पौड़ी के पौड़ी-कल्जीखाल मोटर मार्ग में बने वैली व्यू पॉइंट्स इन दिनों पियक्कड़ों एवं शरारती तत्वों की पहली पसंद बने हुए हैं। जो की पौड़ी शहर की छवि को धूमिल कर रहे हैं। वर्तमान में ये व्यू प्वाइंट बिना रखरखाव के शराबियों की अड्डे बने हुए हैं। इसी को लेकर आज कल्जीखाल ब्लॉक निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष मंजीत सिंह रावत ने नगर पालिका परिषद पौड़ी गढ़वाल के अधिशासी अभियंता प्रदीप बिष्ट से मुलाकात कर पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम के नाम ज्ञापन सौंपा। मंजीत रावत ने अधिशासी अभियंता प्रदीप बिष्ट को लिखित ज्ञापन देते हुए बताया कि पौड़ी-कल्जीखाल मोटर मार्ग में बने वैली व्यू पॉइंट्स पर शरारती तत्वों ने अपना जाल फैलाया हुआ है। इन दिनों पौड़ी शहर में पर्यटकों की आमद बढ़ी हुई है और लोग इन व्यू पॉइंट्स में आजकल लगातार परिसर की खूबसूरती को निहारने यहां पहुंच रहे हैं। परंतु शराबियों और शरारती तत्वों ने इन व्यू प्वाइंटस में भारी गंदगी फैला रखी है। जगह-जगह शराब की खाली बोतलें और नमकीन के खाली पैकेट सहित प्लास्टिक, सिगरेट आदि का कूड़ा पसारा हुआ है। मंजीत ने आगे बताया कि वर्तमान समय में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारियां भी जोरों शोरों पर हैं, परन्तु इन व्यू पॉइंट्स पर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है और इनकी कोई सुध लेने वाला कोई नहीं है। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष से आग्रह किया कि इन खूबसूरत व्यू पॉइंट्स का रखरखाव किया जाए और यहां पर कूड़ा दान की उचित व्यवस्था बनाई जाए साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा इन जगहों पर समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाये।
जिस पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अभियंता प्रदीप बिष्ट ने कहा कि शीघ्र ही सभी व्यू पॉइंट्स के बाहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत डस्टबिन लगाए जाएंगे और प्रतिदिन व्यू प्वाइंटों में साफ सफाई की जाएगी। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा।