पौड़ी गढ़वाल : वन व वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर पौड़ी जनपद में एक फरवरी से 7 फरवरी तक वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठियां आयोजित की जा रही हैं। इसीक्रम में आज वनाग्नि सुरक्षा के तहत ग्राम मल्ली के अंतर्गत श्रीमती रेखा देवी की अध्यक्षता में आम बैठक की गई। बैठक में समस्त ग्राम वासियों द्वारा निर्णय लिया गया कि वनाग्नि दुर्घटना होने पर सभी व्यक्ति वन विभाग के कर्मचारियों के साथ आग बुझाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे। वहीँ कोई भी अग्नि दुर्घटना होने पर तुरन्त निकटतम वन विभाग कर्मचारियों को सूचना देंगे। गोष्ठी में राकेश सिंह रावत वन दरोगा घोड़ी खाल अनुभाग, नवीन कुमार जोशी वन बीट अधिकारी खिर्सू बीट एवं राधा बल्लभ डोभाल वनीकरण श्रमिक नागदेव रेंज पौड़ी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
वनाग्नि गोष्ठी में समस्त ग्रामीणों को आग की सुरक्षा हेतु एवं सूचना प्रदान करने हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। तथा समस्त ग्रामीणों को वन्य जीवों, वनों की पूर्ण सुरक्षा हेतु प्रेरित किया गया। गोष्ठी में उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया कि आप लोग अपने खेतों में जब भी आग (आड़ा) जलाते हो तो अपनी मौजूदगी में ही जलाएं। वहीँ वन्यजीवों से भी सुरक्षित रहने का आह्वान किया गया। साथ ही यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति गांव के समीप आग लगाते हुए दिखता है उसकी सूचना तत्काल संबंधित कर्मचारी को गोपनीय ढंग से दें। गोष्ठी के अंत में सरपंच वन पंचायत मल्ली द्वारा वन विभाग को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया गया।
इस मौके पर वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी में श्रीमती रेखा देवी देवी सरपंच, राजेंद्र लाल ग्राम प्रहरी, उषा देवी, उर्मिला देवी, सुनीता देवी, प्रतिमा देवी, कमला देवी, सुमति देवी, मकनी देवी, उमा देवी, ज्योति देवी, लक्ष्मी देवी, कमला देवी, दीनदयाल, मेहताब सिंह, प्रवीण कुमार, जया देवी, पवित्री देवी आदि ग्रामीणों के अलावा वन दरोगा राकेश रावत दरोगा, वन बीट अधिकारी नवीन कुमार जोशी तथा वनीकरण श्रमिक राधा बल्लभ डोभाल उपस्थित रहे।



