उत्तराखंड उत्थान प्रयोगशाला के संस्थापक लोकेश गैरोला तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीति गैरोला, भलु लगद/फीलगुड चैरिटेबल ट्रस्ट और सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा बीते मंगलवार को शिशु मंदिर गवाणी में, स्कूली बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, रस्सी कूद, शतरंज, कैरम बोर्ड, गाने की प्रतियोगिता और संस्कृत श्लोक आदि की प्रतियोगितायें आयोजित की गयी। जिनमें राजकीय इंटर कॉलेज किंमगढ़ी, जनता इंटर कॉलेज कुटियाखाल, कन्या विद्यालय गवांनी,सरस्वती शिशु मंदिर गवांणी आदि स्कूलों के कुल 130 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को प्रमाण पत्र, पदक और सम्मान राशि देकर पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान पर आए बच्चों को सम्मान राशि के रूप में ₹500, द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों को ₹300 और तृतीय स्थान पर आए हुए बच्चों को ₹200 की सम्मान राशि भेंट की गई। बच्चों के लिए लोकेश गैरोला द्वारा जलपान की व्यवस्था भी की गई। सभी बच्चों को प्रतियोगिता के बाद मिष्ठान वितरण किया गया।

कार्यक्रम में भलु लगद/ फीलगुड के संस्थापक सुधीर सुंद्रियाल और फीलगुड की स्थानीय टीम,  सरस्वती शिशु मंदिर का पूरा स्टाफ, किंमगढ़ी स्कूल के टीचर्स आदि का पूरा सहयोग मिला। इस अवसर पर पोखडा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत, विक्की भंडारी, लाल सिंह भंडारी द्वारा हंस फाउंडेशन की ओर से बच्चों को कॉपियां वितरण की गई।

वहीँ लोकेश गैरोला द्वारा फीलगुड नॉलेज एंड इन्फॉर्मेशन सेंटर गवाणी के लिए कुछ किताबें, शतरंज, लूडो, बैडमिंटन, नोटबुक, ड्राइंग बुक, कलर और भी अन्य खेल का सामान भेंट किया गया।

फीलगुड नॉलेज एंड इन्फॉर्मेशन सेंटर गवाणी की संचालिका निर्मला सुन्द्रियाल ने फीलगुड टीम की ओर से उत्तराखंड उत्थान प्रयोगशाला के संस्थापक लोकेश गैरोला और उनकी पत्नी श्रीमती सुनीति गैरोला, हंस फाउंडेशन और सरस्वती शिशु मंदिर और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमे उम्मीद है कि आप सभी का हमें आगे भी इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा ताकि भलु लगद/फील गुड ट्रस्ट और आप के माध्यम से गतिविधियां आगे भी संचालित होती रहे, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके और बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।