श्रीनगर गढ़वाल: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की तैयारी के मध्यनजर बीआरसी खिर्सू द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके परिणाम निम्न रहे।

प्राथमिक वर्ग  स्लोगन (बालिका शिक्षा में असमानता) प्रतियोगिता में कुमारी सारिका रावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय खण्डाह संकुल चमराडा प्रथम, स्लोगन (स्वच्छ बालिका स्वस्थ बालिका) कुमारी एकता रावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोठगी, संकुल खिर्सू प्रथम, स्लोगन (लिंगभेद) कुमारी अंजलि राजकीय प्राथमिक नवाखाल, संकुल देवलगढ प्रथम रहे।

प्राथमिक वर्ग पोस्टर प्रतियोगिता (स्वच्छ बालिका, स्वथ्य बालिका) कुमारी योगिता राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठूली, संकुल खिर्सू प्रथम, पोस्टर (बालिका शिक्षा में असमानता) कुमारी स्नेहा रा०आ० प्राथमिक श्रीकोट गंगानाली, पोस्टर (लिंग भेद) कुमारी स्वाति राजकीय प्राथमिक विद्यालय अंसगी, संकुल चमराडा प्रथम, निबंध प्रतियोगिता प्राथमिक में कुमारी सोफिया रा.न. पा. श्रीनगर संकुल डांग, प्रथम रही।

प्रतियोगिता सब जूनियर वर्ग स्लोगन (बालिका शिक्षा में असमानता) कु. मोनिका रा.जू.हा. सौडू संकुल डांग प्रथम, स्लोगन (लिंगभेद) कुमारी मानसी रा.जू.हा. मरगांव संकुल गोदा,  प्रतियोगिता सब जूनियर स्तर पोस्टर (बालिका शिक्षा में असमानता) कुमारी वैष्णवी रा.जू.हा. चमराडा संकुल चमराडा प्रथम, पोस्टर (लिंगभेद) कुमारी अनिता मा. जूनियर श्रीनगर संकुल डांग प्रथम, पोस्टर (स्वच्छ बालिका स्वस्थ बालिका) कुमारी रितिका रा.जू.हा. मरगांव संकुल गोदा प्रथम, निबंध प्रतियोगिता सव जूनियर (बालिका शिक्षा में असमानता) कुमारी प्रिसी रावत राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत संकुल डांग प्रथम, निबंध प्रतियोगिता (लिंगभेद) कुमारी वन्दिता रा.जू.हा. कमेडा संकुल चमराडा प्रथम, विषय (स्वच्छ बालिका स्वस्थ बालिका) कुमारी स्नेहा राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह संकुल चमराडा प्रथम। सीनियर वर्ग स्लोगन प्रतियोगिता (स्वच्छ बालिका स्वस्थ बालिका) कुमारी चांदनी राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू प्रथम रहीं।

पोस्टर प्रतियोगिता सीनियर वर्ग विषय बालिका शिक्षा में असमानता कुमारी शीतल राजकीय इंटर कॉलेज चौरीखाल संकुल गोदा प्रथम,  (लिंगभेद) कुमारी शिवानी राजकीय इंटर कॉलेज चौरीखाल संकुल गोदा प्रथम, (स्वच्छ बालिका स्वस्थ बालिका) कुमारी दिव्यांशी राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह संकुल चमराडा प्रथम रहे। वहीँ सीनियर वर्ग निबंध प्रतियोगिता (बालिका शिक्षा में असमानता) कुमारी प्रियंका रावत राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल संकुल देवलगढ प्रथम, लिंगभेद विषय में कुमारी स्वाति गोदियाल राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ा संकुल गोदा प्रथम, विषय स्वच्छ बालिका स्वस्थ बालिका कुमारी दीपाली राजकीय इंटर कॉलेज जाख प्रथम  रहे।

वहीं वर्तमान बालिका शिक्षा में चुनौतियाँ एवं संभावना भाषण प्रतियोगिता में कुमारी स्नेहा राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू प्रथम रही,  भाषण प्रतियोगिता की विजेता दिंनाक 8 मार्च को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चडीगांव पौड़ी में प्रतिभाग करेगी।

आयोजन का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर सुमन लता पंवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने अपने सम्बोधन में बालिकाओं को बेहतर अवसरों के साथ आगे बढने का आह्वान किया। इसके लिए उन्होंने बालिकाओं का शिक्षित होना सबसे बड़ी ताकत बताया। इस अवसर पर महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत उपासना भट्ट ने भी बालिकाओं के साथ जीवन के अनुभव बांटें। समन्वयक बीआरसी खिर्सू मुकेश काला ने सभी छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए समग्र शिक्षा के कार्यो का उल्लेख किया। निर्णायक मंडल में उषा बहुगुणा,  पूजा भट्ट, पवन बिष्ट व उपासना भट्ट रहे।

आयोजन में आरती पुण्डीर, चंद्र मोहन बिष्ट, विपिन गौतम, अजय प्रकाश, रेनू शर्मा, संजय कठैत, अनुसूया प्रसाद, महेश गिरि, धीरेन्द्र कुमार, सबर सिंह चौहान, सुरेश चंद कण्डवाल, शिवानी कठैत, ने सहयोग प्रदान किया। आयोजन की अध्यक्षता बीआसी समन्वयक मुकेश काला ने की। संचालन महेश गिरि व विपिन गौतम ने सयुंक्त रूप से किया। इस आयोजन में संजय नौडियाल एवं मनोज नौडियाल का विशेष सहयोग रहा। वहीँ वन्दना रावत और रेखा रावत ने भी कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।

छात्र छात्राओं की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के गणित प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी एवं रा.प्रा.वि. नवाखाल की प्रधानाधयापिका शर्मिला पुरी ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।