कल्जीखाल: वीर पुरिया नैथानी सेवा ट्रस्ट नैथाणा ने पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग में बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में नगद धनराशि प्रदान की। बतादें कि वीर पुरिया नैथानी के वंशज वर्तमान में इंग्लैंड में रहते हैं. इंग्लैंड से अपने पैतृक गाँव पहुंचे उनके परिजनों (पुरिया नैथानी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मल नैथानी, ट्रस्ट के संस्थापक डा. सतीश चन्द्र नैथानी उनके छोटे भाई विनोद नैथानी) ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनके साथ अपने जीवन के अनुभव साझा किये। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हाई स्कूल की तनीषा रावत, सुजाता भट्ट, शुभम गुसांई वही इण्टर में तनुजा रावत, संजीव कुमार व दीक्षा नैथानी को छात्रवृत्ति दी गई। इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि अगले वर्ष से छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। इस मौके पर स्कूल संस्थापक एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी, समाजसेवी अशोक रावत पीटीए अध्यक्ष जसबीर रावत, पूर्व पीटीए अध्यक्ष डा. गिरीश नैथानी, जगमोहन डांगी, प्रधानाचार्य विजेन्द्र रावत सहित सभी अभिभावक, शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बालम सिंह राणा ने किया।