Vegetable-seller

पौड़ी गढ़वाल : देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच पौड़ी जनपद से एक अच्छी खबर सामने आई है। पिछले करीब एक महीने से पौड़ी जिले में कोरोना का कोई भी पॉजिटव मामला नहीं आने के चलते उत्तराखण्ड का यह जिला ऑरेंज जोन को मात देकर अब ग्रीन जोन मे शामिल हो गया है।

इस बीच कोरोना रूपी महामारी के चलते पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से लोगो को कुछ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। आपदा की इस घड़ी में शासन/प्रशासन से लेकर कई सामाजिक संगठनों के लोग जन सेवा में लगे हुए हैं। बावजूद इसके कई जगह लॉकडाउन में लोगों को फल एंव सब्जियाँ सामान्य दिनों के मुकाबले ऊँचे दामों पर मिल रही हैं। वहीँ कुछ व्यापारी ऐसे भी हैं जो आपदा की इस घड़ी में मुनाफा के बारे में न सोचकर मानवता के नाते लोगों को सस्ते दामों पर फल एवं सब्जियाँ उपलब्ध करवा रहे हैं। ऐसे ही एक शख्स मोहम्मद अशफाक हैं जो पौड़ी मुख्य बाजार में वर्षों से फल एवं सब्जी की दुकान चलाते हैं। मुस्लिम समाज आने वाले सब्जी विक्रेता मोहम्मद अशफाक कोरोना रूपी आपदा में बिना लाभ के आधे मूल्य पर सब्जी बेच रहा है। मोहम्मद अशफाक काफी लंबे समय से पौड़ी मुख्य बाजार में सब्जी बेचने का काम करता है और लॉकडाउन के दौरान यह सब्जी विक्रेता बिना प्रॉफिट के आधे मूल्य पर सब्जी बेच रहा है। साथ ही अगर उन्हें लगता है कोई व्यक्ति ऐसी स्थिति में हैं कि उसके पास सब्जी खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं, तो उन्हें वे बगैर पैसे लिए ही सब्जी दे देते हैं। इसीलिए कहते हैं कि हर समाज में, हर धर्म में अच्छे लोग भी होते हैं और बुरे भी। कुछ लोग वे भी हैं जो कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी सेवायें दे रहे हमारे कोरोना वारियर्स के ऊपर हमला कर रहे हैं या उनके ऊपर थूक रहे हैं। तो वहीँ मोहम्मद अशफाक जैसे सब्जी विक्रेता भी हैं। जो इस कोरोना रूपी आपदा में अपनी क्षमता के अनुरूप अपने स्तर पर लोगों को बिना प्रॉफिट के आधे मूल्य पर सब्जी बेचकर अपना योगदान दे रहे हैं। इसके साथ ही अशफाक इन दिनों प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उठाये गए मानव रक्षा में कड़े कदम की तारीफ करते हुए लॉकडाउन की गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील कर रहे हैं।

आपको बतादें कि इस समय मोहम्मद अशफाक ने सब्जी बेचने के साथ-साथ 8 से 10 लोगो को भी रोजगार देने का काम किया है।