सतपुली : तहसील सतपुली में विधुत विभाग द्वारा आज दूरभाष से पशुचिकित्साधिकारी सतपुली डॉ विनय कुमार को सूचना दी गई कि एक आवारा गाय सुबह से प्रसव पीड़ा से परेशान है और बच्चा नही दे पा रही।
सूचना मिलने पर डॉ विनय कुमार व उनके पशुधन सहायक भगत सिंह ने वहाँ पहुँचे और गाय को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी और आधे घण्टे बाद गाय का सफल प्रसव कराया और गाय ने बछड़े को जन्म दिया ।
डॉ विनय कुमार ने कहा कि गाय की हालत गंभीर थी समय पर सूचना मिलते ही गाय का सफल प्रसव हो गया और गाय की जान बच गयी ।