Vice Admiral Sandeep Naithani

Vice Admiral Sandeep Naithani : उत्तराखंड वासियों के लिए आज एक और गौरवशाली दिन है। पहाड़ के एक सपूत को नौसेना में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के नैथाणा गांव के निवासी वाइस एडमिरल संदीप नैथानी AVSM, VSM को भारतीय नौसेना के चीफ ऑफ मैटेरियल की बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

वाइस एडमिरल संदीप नैथानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवसला, पुणे के स्नातक हैं। उन्हें 1 जनवरी, 1985 को भारतीय नौसेना के इलेक्ट्रिकल शाखा में कमीशन प्राप्त हुआ था। उन्होंने आईआईटी, दिल्ली से रडार और संचार इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर किया है। वे डिफेंस सर्विसेस स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) और नेशनल डिफेंस कॉलेज के विशिष्ट पुराछात्र हैं।

वाइस एडमिरल ने नौसेना के अपने शानदार करिअर के दौरान विभिन्न चुनौतीपूर्ण पदों पर काम किया। उनका कार्यकाल साढ़े तीन दशक का रहा है। उन्होंने विमान वाहक पोत विराट पर कई तरह की जिम्मेदारियां निभाईं। उन्होंने मुम्बई और विशाखापत्तनम के नौसेना गोदी में तथा नौसेना मुख्यालय में स्टाफ, कार्मिक और साजो-सामान शाखा में महत्त्वपूर्ण पदों पर काम किया है। वाइस एडमिरल ने आईएनएस वालसुरा के प्रतिशिष्ठ इलेक्ट्रिकल प्रशिक्षण स्थापना की भी कमान संभाली है। वाइस एडमिरल संदीप नैथानी ने युद्धपोत उत्पादन और अधिग्रहण नियंत्रक का कार्यभार संभाला था। अब अति विशिष्ट और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित वाइस एडमिरल संदीप नैथानी को भारतीय नौसेना का मैटेरियल प्रमुख नियुक्त किया गया।

कल्जीखाल ब्लॉक के नैथाणा गाँव में ख़ुशी की लहर

पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत नैथाणा निवासी वाइस एडमिरल संदीप नैथानी को सेना में नई जिम्मेदारी नैथाणा गाँव में ख़ुशी की लहर है। माँ भुवनेश्वरी मंदिर के पुजारी नागेन्द्र सैलवाल ने श्री नैथानी के उल्वल भावस्य की कमाना करते हुए बताया कि अभी 3 महीने पहले ही संदीप नैथानी अपने गाँव आये थे और मंदिर में आकर माँ भुवनेश्वरी का आशीर्वाद लेकर गए। वहीँ क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं थानेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने नैथाणा निवासी वाइस एडमिरल संदीप नैथानी को समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।Sandeep-Naithani

वाइस एडमिरल संदीप नैथानी का मूल परिचय
दादा-राजाराम नैथानी
पिता-सनत कुमार नैथानी
माता-ज्योति नैथानी।
शिक्षा-दिल्ली
मूल ग्राम-नैथाणा।

मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री नैथानी जी को नौसेना में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर उत्तराखण्ड स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।