Vidyalaya Chalo and Student Enrollment Jan Jagriti Abhiyan

श्रीनगर गढ़वाल : प्राथमिक शिक्षक संगठन विकासखंड खिर्सू की अध्यक्षा रेखा नेगी की अगुवाही में इन दिनों विद्यालय चलो अभियान व छात्र नामंकन जन जागृति अभियान से चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने में संगठन के संरक्षक धीरेन्द्र घिल्डियाल, संयुक्त मंत्री संजय कठैत, कोषाध्यक्ष आनन्द पंवार, जिला कोरडिनेटर मनोज घिल्डियाल व विपिन गौतम द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है। जिसके बाद विभिन्न ग्राम पंचायतों में छात्र नामंकन जनजागृअित अभियान प्रारम्भ कर दिया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकारी व्यवस्था के अंतर्गत विभिनन योजनाओं तथा उत्तम शिक्षा की गुणवत्ता पर बल दिया जाना है। इस अभियान में अब तक बलोडी, सरणा के ग्राम प्रधान बृजमोहन बुहगुणा, शैलेन्द्र बहुगुणा, नवीन बहुगुणा, मोहना नन्द चमोली, हरीश बहुगुणा आदि ने  अपना सहयोग दिया है. जबकि ग्वाड प्रधान मिता देवी, भैसकोट प्रधान गणेश भण्डारी, शंकर सिंह नयाल, हरि सिंह नयाल, भगत लाल, दिलबर सिंह, मनोज कुमार, आशा देवी आदि ने छात्र नामंकन अभियान में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है। प्राथमिक शिक्षक संगठन खिर्सू के संरक्षक धीरेन्द्र घिल्डियाल ने अभिभावकों, जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि छात्र हित हमारे लिए सर्वप्रथम है, सभी शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को निर्वाहन कर रहे हैं। संगठन के कोषाध्यक्ष आनन्द पंवार ने कहा कि कोविड 19 महामारी में लोग बडी संख्या में अपने घरों को वापस आ चुके हैं, जिससे सरकारी विघालय में छात्र संख्या तो बढेगी ही साथ ही अभिभावाकों कम धन मे अच्छी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकते है। जिला कोरडिनेटर मनोज घिल्डियाल तथा विपिन गौतम ने ग्राम पंचायतों से आग्रह किया है कि देश में पढाई का पाठ्यक्रम एक जैसा हो गया है, सरकारी विद्यालयों में प्रारम्भिक कक्षाओं से अंग्रेजी की पढाई भी शुरू हो गयी है। उन्होंने सभी अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि सरकारी विद्यालय में छात्र-छात्राओं को विभिन्न मदों में सहयोग भी किया जा रहा है।