Vidyasetu-2 two-day training of heads of government schools of Khirsu block

श्रीनगर गढ़वाल: खिर्सू ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों के संस्थाध्यक्षों का विद्यासेतु-2 का दो दिवसीय प्रशिक्षण श्रीनगर में आयोजित किया गया. प्राथमिक विद्यालयों के संस्थाध्यक्षों का प्रशिक्षण राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में आयोजित हुआ. जिसमें 60 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित रहे. मास्टर ट्रेनर के रूप में विनोद ध्यानी एवं रश्मि गौड़ ने विद्यासेतु-2 का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को समझाया.

राजकीय जूनियर हाई स्कूल, राजकीय हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेज के संस्थाध्यक्षों का प्रशिक्षण अजीम प्रेमजी फाउंडेशन सभागार श्रीनगर में आयोजित हुआ. जिसमें 36 प्रतिभागी सम्मिलित हुए. जिसमें मास्टर ट्रेनर शिक्षक वेद प्रकाश वेदवाल, संतोष पोखरियाल एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की मीमाशा ने विद्यासेतु-2 एवं मिशन कोशिश-2 के क्रियान्वयन की पूर्ण जानकारी दी. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए खिर्सू के उप शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल भारती ने कहा कि विगत वर्षों कोरोना काल में जो संप्राप्ति ह्रास हुआ है उसे दूर करने के लिए विद्यालयों में विद्यासेतु-2 एवं मिशन कोशिश-2 का सफल क्रियान्वयन सभी संस्था अध्यक्ष करें.

डायट मेंटर संगीता डोभाल ने कहा कि सभी संस्था अध्यक्ष अनुभवी हैं और आशा करती हूं कि सभी लोग विद्यासेतु-2 एवं मिशन कोशिश-2 के क्रियान्वयन में प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव का उपयोग करेंगे. मास्टर ट्रेनर संतोष पोखरियाल ने कहा कि विद्यार्थियों को कोविड-19 में जो अधिगम क्षति हुई है उसी की संप्राप्ति के लिए विद्या सेतु-2 का कैलेंडर जारी किया गया है. राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अप्रैल एवं मई 2023 के कैलेंडर की शैक्षिक योजना बनाकर एवं उपचारात्मक शिक्षण के द्वारा अधिगम क्षति की सम्प्राप्ति हो सकती है.

प्रशिक्षण कार्यशाला में अपर परियोजना निदेशक आकाश सारस्वत सीमेट के डॉक्टर विनोद ध्यानी ने कहा कि सभी संस्था अध्यक्ष विद्यासेतु-2 के क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिल सके. प्रशिक्षण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांग की प्रधानाध्यापिका रेखा नेगी, गहढ़ की प्रधानाध्यापिका पूनम काला, शर्मिला पुरी, जयश्री जोशी, राजकीय जूनियर हाई स्कूल भटोली के प्रधानाध्यापक चंद्र मोहन भंडारी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगनाली के प्रधानाध्यापक चंद्र मोहन रावत, राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी के प्रधानाचार्य किशन लाल तिवारी, विक्रम सिंह नेगी, जगदीश शर्मा, गिरीश कुमार, शंकर मणि थपलियाल, सीआरसी विपिन गौतम, जया रावत सहित अन्य विद्यालयों की संस्था अध्यक्ष सम्मिलित रहे.

प्रशिक्षण में समन्वयक का कार्य बीआरसी मुकेश काला ने सफलतापूर्वक किया. प्रशिक्षण में शिक्षकों के समूह बनाकर विद्यासेतु पर चर्चा करवाई गई. प्रत्येक समूह को एक ही प्रश्न पर अपने विचार व्यक्त करने को कहा गया. कार्यक्रम में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की अशोक कांडपाल एवं डॉ आनंदपाल का विशेष सहयोग रहा.