देहरादून : लोक निर्माण विभाग लैंसडाउन के अधिशासी अभियंता प्रवीण बहुखंडी के देहरादून स्थित घरों पर मंगलवार को विजिलेंस विभाग की टीम ने छापामार कर उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज कराया है। विजिलेंस की टीम को छापेमारी में उनके आवास से एक करोड़ से अधिक की संपत्ति व प्रापर्टी के दस्तावेज बरामद हुए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सर्च वारेंट लेकर पहुंची विजिलेंस की टीम द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण बहुखंडी के वर्तमान निवास, फ्लैट नंबर 461 रेसकोर्स वैली तथा महालक्ष्मी विल्डवैल फ्लैट नंबर 301 की तलाशी ली गई। जहाँ से 6 लाख 38 हजार रुपए नकद, 21 तोला सोना, विभिन्न बैकों में जामा छह लाख 52 हजार रुपए के अलावा 90 लाख रुपये कीमत का आलीशान फ्लैट और 25 से 30 लाख रुपये की ज्वैलरी की रसीदें तथा विभिन्न सम्पत्तियों के कागजात मिले। प्रवीण बहुखंडी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस विभाग ने बीते 2 दिसंबर को प्रवीण बहुखंडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।