red handed taking bribe

अल्मोड़ा : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) जगमोहन सोनी को एक शिक्षक से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। हल्द्वानी विजिलेंस टीम ने रिटायर्ड शिक्षक नंदन सिंह परिहार की शिकायत पर अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जगमोहन सोनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सोनी के घर से भी 1.93 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई।

एसपी विजिलेंस अमित श्रीवास्तव ने बताया कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनी-ताड़ीखेत में तैनात सहायक अध्यापक नंदन सिंह परिहार ने 28 जनवरी को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि ताड़ीखेत से पहले वह डोनी ताकुला में तैनात थे। उसी दौरान मिड-डे मील के बिल वाउचर के संबंध में सीईओ जगमोहन सोनी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। नंदन सिंह का कहना था कि उन्होंने सभी कार्य नियमपूर्वक किए थे और यह बात स्पष्ट रूप से मुख्य शिक्षा अधिकारी को बता दी परन्तु मुख्य शिक्षा अधिकारी ने उनकी जांच को रफा दफा करने के एवज में 20 हजार रुपये मांगे थे जिसमे से 5 हजार रुपये एजवांस दे दिए थे जबकि शेष 15 हजार देने थे। जैसे ही रिटायर्ड शिक्षक शिक्षा अधिकारी को बाकी के बचे 15 हजार देने आए तो योजना अनुसार विजिलेंस ने उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।