Pokhara-Block

सतपुली : कोरोना महामारी के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच बाहरी राज्यों से प्रवासियों का अपने गाँव में लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य सरकार ने प्रवासियों को क्वारंटाइन में रखने की अंतिम जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को दे रखी है। इसीक्रम में पौड़ी जनपद के विकासखंड पोखड़ा के ग्राम सेडियाधार में भी रोजगार के लिए गांव से बाहर गए बेरोजगार युवा अब लगातार अपने गांव को लौट रहे हैं।

सरकार के निर्देशानुसार जो भी लोग जनपद व राज्यों से बाहर से आएंगे उन सभी लोगों को 14 दिन के लिए गांव में संस्थागत या होम क्वारंटाइन किया जायेगा। ग्राम सेडियाधार के ग्राम प्रधान सुमन नौडियाल व टीम इन प्रवासियों के लिए लाइट, पानी व अन्य व्यवस्थाओं को जुटाने में लगी है। ग्राम सभा में अभी तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सहित बंद पड़े दो घर खुलवाकर वहाँ रहने की व्यवस्था बनायी गयी है। अभी तक ग्राम सभा में कुल 32 लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है।

ग्राम सभा में क्वारंटाइन की व्यवस्था बनाने में ग्राम प्रधान सुमन नौटियाल, पूर्व प्रधान मनोज नौटियाल, उप प्रधान अनूप सिंह बिष्ट, सहायक नोडल अधिकारी, पूनम रावत, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, मानवेंद्र चौहान, एएनएम सुभद्रा नेगी, आंगनवाडी कार्यकत्री धनेश्वरी देवी, आशा कार्यकत्री विमला देवी, प्रीतम सिंह तोमर आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

मनीष खुगशाल स्वतन्त्र