सतपुली : विकासखंड पोखड़ा के जिला पंचायत सदस्य हेमलता रावत व ग्राम प्रधान सिलेत राजपाल रावत लॉकडाउन होते ही अपने क्षेत्र में एक्शन मोड में आ गए थे। दोनों जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में लाउड स्पीकर के द्वारा लोगों को जागरूक करते रहे. इसके अलावा जगह-जगह बस स्टैंड पर इनके द्वारा कोरोना जागरूकता की पैंटिंग करवायी गयी।
सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान जारी गाइडलाइन के अनुसार बाहरी राज्यों से गाँव लौट रहे प्रवासियों को 14 दिनों तक संस्थागत/ होम क्वारंटाइन करवाने के आदेश का पालन करते हुए दोनों पति पत्नी जनप्रतिनिधि होने के नाते स्वयं ही प्राथमिक विद्यालय की साफ सफाई व गांव को सेनिटाइज करने में लगे हैं।
क्वारंटाइन में रह रहे युवा प्रवेश ढोंडियाल का कहना है कि क्वारंटाइन सेंटर में हमारे रहने की उचित व्यवस्था की गयी है तथा ग्राम प्रधान राजपाल रावत व उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हेमलता रावत समय-समय पर हमारे लिये चाय, पकौड़े व फलों का वितरण करते है साथ ही शाम को गांव के लोकगायक व युवाओं द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए संगीत के साथ हमारा मनोरंजन किया जाता है।
मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’