road-cleaning

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जनपद के अंतर्गत सतपुली कांसखेत मोटर मार्ग पर बनेख-धारी-थापला-थनुल-दिउसी तक करीब 16 किलोमीटर लम्बे मोटर मार्ग पर दर्जनों गांवों के लोगों की आवजाही होती है। यह रोड 2015 में एडीपी से लोक निर्माण विभाग को स्थांतरित हुई थी। लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा आज तक इस रोड़ पर कोई ध्यान नही दिया गया। सड़क के दोनों ओर लम्बी-लम्बी कंटीली झाड़ियाँ आधी सड़क को घेरे रहती हैं। जिससे हर वक्त दुपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा कई बार लोनिवि के कर्मचारियों को अवगत कराया जा चुका है। परन्तु लोनिवि द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद स्थानीय ग्राम प्रधानों ने स्वयं इन कटीली झाड़ियों को काटने का बीड़ा उठाया है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थनुल गांव से ग्राम प्रधान कैप्टन (रि.) नरेन्द्र सिंह नेगी ने अपनी ग्राम सभा की सभी महिलाओं से सड़क के किनारे फैली झाड़ियाँ कटवाई। साथ ही क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधानों से भी अपील की कि वे भी अपनी-अपनी ग्राम पंचायत के लोगो से बनेख तक श्रमदान के जरिये झाड़ियां कटवाने में सहयोग करें ताकि लोनिवि को आइना दिखाया जा सके।

जगमोहन डांगी