पौड़ी : पौड़ी जनपद के खिर्सू ब्लॉक के अंतर्गत उल्ली गांव के लोगों ने एक गरीब हरिजन परिवार की दो कन्याओं की शादी करवाकर एक आदर्श गांव की संकल्पना को साकार किया है। बता दें कि करीब 2 साल पहले उल्ली गांव के श्यामलाल की मृत्यु के पश्चात उसका परिवार बहुत मुश्किल से जीवन व्यतीत कर रहा था। शायमलाल का पुश्तैनी काम ढोल बजाना था और इसके लिए वह पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध था। उसकी दो जवान लड़कियों की शादी तय हो रखी थी पर कोरोना महामारी के कारण उनकी आर्थिक स्थिति और भी खराब हो गयी। इसलिए शायमलाल कि पत्नी बिमला ने ग्राम प्रधान हेमंती नेगी और सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर नेगी से मदद की गुहार लगाई। महाबीर नेगी ने गांव के whatsapp और फेसबुक ग्रुप “उल्ली रैबार” के माध्यम से प्रवासी और ग्रामवासियों से इस पुण्य कार्य में योगदान करने की अपील की। ग्रुप के सदस्यों ने इस अपील पर महाबीर सिंह के माध्यम से करीब 80,000 रुपये इकट्ठे कर दोनों लड़कियों की शादी इसी महीने (19 तारीख को बेटी सोनम की और 21 तारीख बेटी मोनिका की) शादी सम्पन करवाई। इस नेक काम मे ग्रामवासियो ने भेदभाव न करते हुए दोनों दिन बारातियों का जोरदार स्वागत किया और फिर दोनों बेटीयों को बारात के साथ विदा किया। प्रवासी एवं गांववासियों ने दोनो बेटियां का कन्यादान कर उन्हें पिता की कमी महसूस नहीं होने दी।
जगमोहन डांगी