पौड़ी गढ़वाल : राजकीय इंटर कॉलेज उज्याड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तरगत भारत सरकार द्वारा आयोजित मिशन कोशिश के तहत स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने सेवित ग्राम सभा में जाकर कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ सामाजिक दूरी बनाने, मास्क वितरण एवं छोटे बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही वॉल पेंटिंग एवं स्वच्छता के प्रति लोगों के सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु स्वयं सेवकों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को समझाया गया.
कार्यक्रम अधिकारी केशर सिंह असवाल के नेतृत्व में ग्राम सभा उज्याड़ी, ननकोट, डांग, बडोली, बोंसरी एवं थपलियाल गांव में जाकर राष्ट्रीय सेवा से जुड़े छात्र-छात्राएं छोटे बच्चों को पढ़ा रहे हैं तथा कोविड-19 की रोकथाम कैसे करें, पाठ्यक्रम की आधार पर छात्रों को इसकी जानकारी दे रहे हैं. स्वयंसेवियों में कुमारी निधि, शालिनी, कृतिका, दिव्या, अमन कुमार, शेखर, सुमित, गौरव, मनीष, मोहन आदि सहयोग कर रहे हैं. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के इस कार्य के लिए ग्राम प्रधान सुदर्शन सिंह नेगी, ग्राम सभा व केसर सिंह कठैत, रोहन सिंह, श्रीमती नेरिती देवी, कमला देवी आदि ने सराहनीय पहल की है. बाद में संस्था के स्वयंसेवियों ने जरूरतमंद लोगों को अपनी तरफ से खाद्य सामग्री वितरित की.